अजमेर. सन् 1992 में बहुचर्चित अजमेर में अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड को लेकर बनी फिल्म अजमेर-92 को लेकर दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती अपना बयान जारी कर विरोध जता चुके हैं. वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बार फिर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि "लड़की चीज ही ऐसी है बड़े से बड़ा इंसान भी फिसल जाता है". "विश्वामित्र भी फिसले थे".
लड़की को "सब्जेक्ट" बतायाः अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था के सचिव सरवर चिश्ती का विवादों से गहरा नाता रहा है. चिश्ती ने अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर बनी अजमेर-92 के विरोध में बयान जारी किया था. चिश्ती ने फिल्म में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और चिश्ती नाम आने पर आपत्ति भी जताई थी. अब सरवर चिश्ती का दूसरा एक और विवादित वीडियो सामने आया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि "नारी के सामने विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं तो आम इंसान क्या चीज है". आगे सरवर चिश्ती कह रहे हैं कि जितने भी बाबा लोग जेल में हैं वह सिर्फ लड़कियों के मामले में फंसे हैं. यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है. बता दें कि सरवर चिश्ती का यह विवादित वीडियो 4 जून का बना हुआ है. इस विवादित वीडियो को लेकर अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती से संपर्क करने की भी कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः अजमेर के 1992 ब्लैकमेल कांड पर बनीं फिल्म Ajmer Files, रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिरी
सरवर चिश्ती के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्रवाई: सरवर चिश्ती का यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. चिश्ती के विवादित वीडियो को लेकर बीजेपी नेता और अजमेर नगर निगम से डिप्टी मेयर नीरज जैन ने निंदा की है. जैन का कहना है कि महिला आयोग और राजस्थान पुलिस को अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरवर चिश्ती खादिमों की संस्था में सचिव हैं. देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी संस्था का संदेश जाता है. जैन ने कहा कि सरवर चिश्ती की सोच मां, बेटियों संपूर्ण मातृ शक्तियों के इतनी जाहिलाना है. यह दर्शाता है कि उनका माइंड सेट क्या है. उनके बयान से लग रहा है कि अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को बचाने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं.
विवादित गतिविधियों में शामिल रहते हैं सरवर चिश्ती-नीरज जैनः उन्होंने आगे कहा कि वह इसे धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह का घटिया बयान देकर उन्होंने बता दिया कि नारी के लिए उनकी क्या सोच है. इसके अलावा उनकी नजर में लड़की का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व में देश के बंटवारे, देश को हिला देने उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद सर तन से जुदा से नारा लगाने वाले लोगों के समर्थन में सरवर चिश्ती ने बयानबाजी की थी. सरवर चिश्ती विवादित गतिविधियों में शामिल रहते हैं. इस बार उनका लड़कियों को लेकर दिया गया विवादित बयान निंदनीय है. सत्य घटनाओं पर आधारित कई फिल्में बनती जा रही हैं. गोधरा, मुंबई ब्लास्ट, कश्मीर फाइल, केरला स्टोरी फिल्म आई. अब अजमेर में गठित घिनौने अपराध को लेकर बनी फिल्म अजमेर-92 आ रही है. यह कांड अजमेर के इतिहास में काला अध्याय है. इस फिल्म को धार्मिक चश्मे से देखने की बजाय अपराधियों का सच सामने आना चाहिए.