अजमेर. ब्यावर में गुरुवार देर रात भयंकर हादसा ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. देखते ही देखते तकरीबन 500 मीटर का क्षेत्र आग के गोले में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि एलपीजी फ्यूल से भरा गैस टैंकर मार्बल लदे ट्रक से जा भिड़ा. इस भिड़ंत के साथ ही जोरदार धमाका हुआ. दोनों ड्राइवर्स को बचने तक का मौका नहीं मिला और जलकर खाक हो गए. वहीं करीब 500 मीटर दूर खड़ा ट्रक भी चपेट में आ गया. दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की सूचना है. इनमें से 3 ने मौके पर और 1 ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना गुरुवार रात की है.
CM गहलोत ने किया ट्वीट- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है. अपने संदेश में उन्होंने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के जरिए पीड़ितों को मदद पहुंचाने की बात कही है. लिखा है- ब्यावर (अजमेर) में NH-8 पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु एवं घायल होने की जानकारी दुखद है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
-
ब्यावर (अजमेर) में NH-8 पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु एवं घायल होने की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ब्यावर (अजमेर) में NH-8 पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु एवं घायल होने की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023ब्यावर (अजमेर) में NH-8 पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु एवं घायल होने की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023
कई मकान जले, 10 को कराया खाली- ब्यावर सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने हादसे से हुए जान माल के नुकसान की जानकारी दी. बताया कि हादसे में चार जनों की मौत हुई जबकि हादसा स्थल के समीप ही मकानों में रह रहे 3 लोग आग से झुलस गए. घटनास्थल के समीप ही एक पंचर की जमीन और दुकान भी आग की चपेट में आ गए. इसके अलावा एक मकान में रखे चारे में आग लग गई. घटनास्थल के बाद एहतियातन करीब 10 मकानों को खाली करवाया गया.
वाहन भी जले- थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 3 वाहन आग जलकर भस्म हो गए. हादसे के बाद तीन शव बरामद किए गए. जिन्हें ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जबकि अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर किए गए चार घायलों में से एक ने दम तोड़ दिया. ब्यावर सदर थाना पुलिस की एक टीम घायलों के बयान दर्ज करने के लिए अजमेर गई है. मौके पर पुलिस की एक टीम हादसे की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार हादसे में नोखा निवासी ट्रेलर चालक सुंदर, 40 वर्षीय सुभाष और 45 वर्षीय अजीना को इलाज के लिए अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान ट्रेलर चालक सुंदर की मौत हो गई.
पढ़ें- Accident in Ajmer: कार पलटने से मां, बेटे और बेटी की मौत...दो की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी हादसे की कहानी- प्रत्यक्षदर्शी आजाद काठात ने बताया कि देर रात वह घर पर मोबाइल देख रहे थे. इस दौरान तेज धमाका हुआ. धमाके से लगा कि भूकंप आया है. कुछ ही देर में चारों तरफ काला धुंआ छा गया. बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि सड़क पर हादसा हुआ है. एकदम से मकान के चारों और आग लग गई. इस कारण मकान से भी बाहर नहीं निकल सकते थे. जान बचाने के लिए एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट हो रहे थे. धुएं की वजह से सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी. इस कारण हिम्मत जुटा कर कमरे से बाहर आए. बाहर देखा तो दो बाइक में आग लगी हुई थी. हौद से पानी निकाल कर उन पर डाला और आग बुझाई.
लोगों ने एक दूसरे की मदद की. हमें भी लोगों ने बाहर निकाला. आसपास के क्षेत्रों के सभी लोगों को दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. आग और धुएं के गुबार से गिरे हुए हम लोगों को लग रहा था कि जिंदा बच नहीं पाएंगे. डर यह भी लग रहा था कि कमरे की पट्टियां ऊपर न गिर जाएं. पड़ोस में 45 वर्षीय अजीना नाम की एक महिला काफी झुलस गई हैं. इलाके में कुल 5 बाइक जलकर राख हो गई हैं.
15 फीट दीवार कूद कर बची जान- प्रत्यक्षदर्शी शंकर ने बताया कि हादसे के वक्त वह सो रहे थे. इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई थी. घर का दरवाजा जलने लग गया इस कारण मैं बाहर नहीं निकल पाया. जान बचाने के लिए मैंने, मेरी पत्नी और बेटी 15 फुट दीवार से कूदकर बाहर निकले. आग से हम तीनों भी झुलसे हैं.
हादसे से काफी दूर जला एक और ट्रक- गैस का टैंकर और मार्बल ब्लॉक से लदे ट्रेलर के बीच हुई भिड़ंत से लगी विकराल आग से 500 मीटर दूरी पर खड़े ट्रक में आग लग गई जबकि आसपास के क्षेत्र में भी कई ट्रक खड़े थे उनमें आग नहीं लगी. हादसे के बाद टैंकर से निकली गैस आग के गोले की तरह छूटी और ट्रक में जा घुसी. ट्रक में सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन पूरी तरह से जल गया.
कैसे लगी आग?- बताया जा रहा है कि ट्रेलर पर लादा मार्बल का ब्लॉक गैस टैंकर से टकराया था. गैस टैंकर में गैस के 3 चेंबर थे. इनमें से एक गैस चेंबर ने टक्कर लगने की वजह से आग पकड़ ली. गैस चैंबर से आग इतनी भयानक निकली की गैस टैंकर और मार्बल से लदा हुआ ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा. वहीं 500 मीटर दूर खड़ा एक ट्रक भी आग की जद में आ गया.
समीप ही करीब 20 घरों की बस्ती थी. जहां लोग रात को सो रहे थे. तेज धमाके से लोग दहशत में आ गए। वह कुछ समझ पाते इससे पहले काले धोएं ने चारों ओर उन्हें घेर लिया कुछ ही देर में आग की लपटें चारों ओर फैल गई. सुबह तक टैंकर से गैस लीकेज होती रही और आग सुलगती रही. 15 से अधिक दमकलों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुबह तक जब टैंकर से आग शांत हुई तब गेल इंडिया के अधिकारी मौके पर पहुंचे. टैंकर के दोनों गैस चैंबर से अन्य टैंकर में गैस रिफलिंग कराई गई.
बड़ा हादसा टला!- बताया जा रहा है कि हादसे में यदि इन दोनों गैस चेंबर में भी आग लग जाती तो 20 घरों की बस्ती भी खाक हो जाती. मौतों का आंकड़ा काफी बड़ा होता. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि पांच छह घरों में आग से नुकसान हुआ है. 5 दुकानें भी जलकर राख हो गई हैं. हादसा इतना भयानक था की दुकानों के शटर और टीन 500 मीटर से भी अधिक दूरी तक उड़ गए. घटनास्थल ब्यावर नगर परिषद के वार्ड नंबर 60 क्षेत्र में है. यह रीको इंडस्ट्रियल एरिया है. 20 घरों की बस्ती के लोग पंचर, ट्रक मैकेनिक, जूट की रस्सी बनाने का काम करते हैं. जिन घरों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है उन घरों के लोग पास में ही अपने रिश्तेदारों के घरों पर शरण लिए हुए हैं.