ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics : अजित पवार, राकांपा के अन्य मंत्री शरद पवार से मिले, पार्टी को एकजुट रखने का आग्रह किया - शरद पवार

महाराष्ट्र में सोमवार को शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पहले एनसीपी में मुलाकातों का एक नया सिलसिला शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा के अपने खेमे के कुछ अन्य मंत्रियों के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 7:29 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अपने खेमे के कुछ अन्य मंत्रियों के साथ रविवार को मुंबई में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और उनसे पार्टी को एकजुट रखने का आग्रह किया. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले चाचा शरद पवार से अजित पवार की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल अपने विधायकों के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे और मुलाकात की.

अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने और दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह और शरद पवार के बीच यह पहली बैठक थी. अजित पवार ने राकांपा मंत्रियों-हसन मुशरिफ, छगन भुजबल, अदिति तटकरे और दिलीप वलसे पाटिल के साथ राज्य सचिवालय 'मंत्रालय' के पास स्थित वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की. इनके साथ राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड भी वाई बी चव्हाण केंद्र पहुंचे.

  • Mumbai | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar along with Praful Patel, Chhagan Bhujbal and Dilip Walse Patil at Mumbai's YB Chavan Centre pic.twitter.com/SbyrWOHpe9

    — ANI (@ANI) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया. उन्होंने मुझसे जल्द वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा. मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं. पाटिल ने जानकारी दी है कि इस बैठक के दौरान बागी नेताओं ने शरद पवार से माफी मांगी है, उनका कहना था कि शरद पवार हमारे भगवान हैं. इसलिए हम उनका आशीर्वाद लेने आए हैं.

बैठक के बाद अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज हम सब लोग शरद पवार जी से मिलने पहुंचे थे. हमने पैर पकड़ कर उनका आशीर्वाद मांगा. हम उन्हें बिना सूचित करते हुए यहां पहुंचे थे. हम ने उनसे अपनी इच्छा बतायी है. हम कल से विधानसभा में सरकार के साथ महाराष्ट्र के लिए काम शुरू करने वाले हैं. हमने उनसे विनती की है कि हमें अपना आशीर्वाद दें. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार ने हमारी बातों को सुना लेकिन कुछ भी कहा नहीं. उन्होंने कहा कि एनसीपी के 9 मंत्रियों ने शरद पवार से की मुलाकात. फिलहाल इन सभी मंत्रियों ने इस घटना के लिए शरद पवार से माफी मांगी है. साथ ही, जयंत पाटिल ने जानकारी दी है कि इन सभी मंत्रियों ने शरद पवार से इस पर चर्चा करने और कोई रास्ता निकालने का अनुरोध किया है.

  • Mumbai | I got a call from Supriya Sule who asked me to reach YB Chavan centre soon. I do not know why Ajit Pawar and other MLAs have come here: Jayant Patil, NCP-Sharad Pawar faction leader pic.twitter.com/WflDLR9VQv

    — ANI (@ANI) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं इस पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि शरद पवार उनके नेता हैं. इसलिए, जो भी नेता उनसे मिलने जा रहे हैं उनमें कोई खास बात नहीं है.फिलहाल उपमुख्यमंत्री अजित पवार की शरद पवार से मुलाकात के बाद नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है.

बता दें की सोमवार से महाराष्ट्र के विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होनी है. इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही के संबंध में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अजित पवार का समर्थन करने वाले बारह एनसीपी विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया है. नोटिस में विधायकों से 5 जुलाई को शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक से उनकी अनुपस्थिति के संबंध में जवाब मांगा गया है. ये विधायक शरद पवार के बजाय अजीत पवार की ओर से आयोजित बैठक में उपस्थित थे.

शरद पवार गुट के सूत्रों के मुताबिक इन बारह विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में स्पीकर राहुल नार्वेकर को भी पत्र भेजा जाएगा. जिन विधायकों को नोटिस भेजा गया है उनके नाम हैं- सुनील शेलके, दिलीप बनकर, नितिन पवार, दीपक चव्हाण, इंद्रनील नाइक, यशवंत माने, शेखर निकम, राजू कारेमोरे, मनोहर चंद्रिकापुरे, संग्राम जगताप, राजेश पाटिल और माणिकराव कोकाटे.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ विभागों के आवंटन की घोषणा

मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अपने खेमे के कुछ अन्य मंत्रियों के साथ रविवार को मुंबई में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और उनसे पार्टी को एकजुट रखने का आग्रह किया. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले चाचा शरद पवार से अजित पवार की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल अपने विधायकों के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे और मुलाकात की.

अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने और दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह और शरद पवार के बीच यह पहली बैठक थी. अजित पवार ने राकांपा मंत्रियों-हसन मुशरिफ, छगन भुजबल, अदिति तटकरे और दिलीप वलसे पाटिल के साथ राज्य सचिवालय 'मंत्रालय' के पास स्थित वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की. इनके साथ राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड भी वाई बी चव्हाण केंद्र पहुंचे.

  • Mumbai | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar along with Praful Patel, Chhagan Bhujbal and Dilip Walse Patil at Mumbai's YB Chavan Centre pic.twitter.com/SbyrWOHpe9

    — ANI (@ANI) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया. उन्होंने मुझसे जल्द वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा. मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं. पाटिल ने जानकारी दी है कि इस बैठक के दौरान बागी नेताओं ने शरद पवार से माफी मांगी है, उनका कहना था कि शरद पवार हमारे भगवान हैं. इसलिए हम उनका आशीर्वाद लेने आए हैं.

बैठक के बाद अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज हम सब लोग शरद पवार जी से मिलने पहुंचे थे. हमने पैर पकड़ कर उनका आशीर्वाद मांगा. हम उन्हें बिना सूचित करते हुए यहां पहुंचे थे. हम ने उनसे अपनी इच्छा बतायी है. हम कल से विधानसभा में सरकार के साथ महाराष्ट्र के लिए काम शुरू करने वाले हैं. हमने उनसे विनती की है कि हमें अपना आशीर्वाद दें. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार ने हमारी बातों को सुना लेकिन कुछ भी कहा नहीं. उन्होंने कहा कि एनसीपी के 9 मंत्रियों ने शरद पवार से की मुलाकात. फिलहाल इन सभी मंत्रियों ने इस घटना के लिए शरद पवार से माफी मांगी है. साथ ही, जयंत पाटिल ने जानकारी दी है कि इन सभी मंत्रियों ने शरद पवार से इस पर चर्चा करने और कोई रास्ता निकालने का अनुरोध किया है.

  • Mumbai | I got a call from Supriya Sule who asked me to reach YB Chavan centre soon. I do not know why Ajit Pawar and other MLAs have come here: Jayant Patil, NCP-Sharad Pawar faction leader pic.twitter.com/WflDLR9VQv

    — ANI (@ANI) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं इस पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि शरद पवार उनके नेता हैं. इसलिए, जो भी नेता उनसे मिलने जा रहे हैं उनमें कोई खास बात नहीं है.फिलहाल उपमुख्यमंत्री अजित पवार की शरद पवार से मुलाकात के बाद नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है.

बता दें की सोमवार से महाराष्ट्र के विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होनी है. इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही के संबंध में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अजित पवार का समर्थन करने वाले बारह एनसीपी विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया है. नोटिस में विधायकों से 5 जुलाई को शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक से उनकी अनुपस्थिति के संबंध में जवाब मांगा गया है. ये विधायक शरद पवार के बजाय अजीत पवार की ओर से आयोजित बैठक में उपस्थित थे.

शरद पवार गुट के सूत्रों के मुताबिक इन बारह विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में स्पीकर राहुल नार्वेकर को भी पत्र भेजा जाएगा. जिन विधायकों को नोटिस भेजा गया है उनके नाम हैं- सुनील शेलके, दिलीप बनकर, नितिन पवार, दीपक चव्हाण, इंद्रनील नाइक, यशवंत माने, शेखर निकम, राजू कारेमोरे, मनोहर चंद्रिकापुरे, संग्राम जगताप, राजेश पाटिल और माणिकराव कोकाटे.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ विभागों के आवंटन की घोषणा

Last Updated : Jul 16, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.