ETV Bharat / bharat

Airbus Hands Over First C-295 Aircraft To IAF : स्पेन में आयोजित एक समारोह में एयरबस ने भारतीय वायु सेना को सौंपा सी295 विमान - भारतीय वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी

एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने पहला सी295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना (IAF) को सौंप दिया. भारतीय वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) को यह विमान सौंपा गया.

C295 Aircraft
सी295 परिवहन विमान
author img

By PTI

Published : Sep 13, 2023, 5:27 PM IST

सेविले (स्पेन) : एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने बुधवार को पहला सी295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना (IAF) को सौंपा. भारतीय वायु सेना को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से सरकार ने 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी' के साथ दो साल पहले 21,935 करोड़ रुपये में 56 सी295 परिवहन विमानों को खरीदने का सौदा किया था. स्पेन के सेविले शहर में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) को एयरबस कंपनी के उत्पादन संयंत्र में यह विमान सौंपा गया.

  • #WATCH | Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari on taking delivery of first C-295 transport aircraft from Airbus in Spain

    "It is a momentous day for us, for the IAF in particular and a nation as a whole to be receiving the first aircraft which marks the beginning… pic.twitter.com/bJfrN1Pego

    — ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस समझौते के तहत एयरबस 2025 तक सेविले में शहर में अपने उत्पादन संयंत्र से 'फ्लाई-अवे' (उड़ान के लिये तैयार) स्थिति में 16 सी295 विमानों की आपूर्ति करेगा. इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच हुए एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा. पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में 295 विमानों की विनिर्माण सुविधा की आधारशिला रखी थी. यह किसी निजी संघ द्वारा भारत में निर्मित किया जाने वाला पहला सैन्य विमान होगा.

भारतीय वायु सेना (IAF) छह दशक पहले सेवा में आए पुराने एवरो-748 विमानों के अपने बेड़े को बदलने के लिए सी295 विमान खरीद रही है. सी295 को एक बेहतर विमान माना जाता है, जिसका उपयोग 71 सैनिकों या 50 पैराट्रूपर्स के सामरिक परिवहन के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल उन स्थानों पर सैन्य साजो-सामान और रसद पहुंचाने के लिए किया जाता है, जहां मौजूदा भारी विमानों के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता.

  • #WATCH | Indian C-295 takes off from Seville airfield in Spain with Indian Air Force chief onboard

    Group Captain PS Negi will be flying the aircraft to India with stopovers at Malta, Egypt and Bahrain before landing at Vadodara air base in India. pic.twitter.com/QdDBvByDUk

    — ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सी295 विमान पैराशूट के सहारे सैनिकों को उतारने और सामान गिराने के लिए काफी उपयोगी हो सकता है. इसका उपयोग किसी हादसे के पीड़ितों और बीमार लोगों को निकालने के लिए भी किया जा सकता है. यह विमान विशेष अभियानों के साथ-साथ आपदा की स्थिति और समुद्री तटीय क्षेत्रों में गश्ती कार्यों को पूरा करने में सक्षम है. पिछले साल इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद एयरबस ने कहा कि सी295 कार्यक्रम के तहत कंपनी अपने औद्योगिक भागीदारों के सहयोग से विमान निर्माण और उनके रख-रखाव की विश्व स्तरीय सुविधाएं भारत में लाएगी.

  • #WATCH | Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari taking a round of C-295 transport aircraft before flying and entering the cockpit for a sortie in Spain

    Group Captain PS Negi will be flying the aircraft to India with stopovers at Malta, Egypt and Bahrain before… pic.twitter.com/MVXrAM51Gz

    — ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के लिए निर्मित पहले सी295 विमान ने मई में सेविले में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की थी. दूसरे विमान का निर्माण सेविले उत्पादन संयंत्र में अंतिम चरण में है और इसे अगले साल मई में भारतीय वायुसेना को सौंपा जाना तय है. भारतीय वायुसेना के छह पायलट और 20 तकनीशियन पहले ही सेविले सुविधा केंद्र में व्यापक प्रशिक्षण ले चुके हैं. वडोदरा में सी295 विमान के लिए निर्माण एवं उत्पादन संयंत्र अगले साल नवंबर में चालू होने वाला है. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना सी295 विमानों की दुनिया की सबसे बड़ी संचालक होगी.

ये भी पढ़ें - Ministry of Deffence Affairs : राफेल-एम सौदे पर चर्चा के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों ने किया भारत दौरा

(पीटीआई-भाषा)

सेविले (स्पेन) : एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने बुधवार को पहला सी295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना (IAF) को सौंपा. भारतीय वायु सेना को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से सरकार ने 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी' के साथ दो साल पहले 21,935 करोड़ रुपये में 56 सी295 परिवहन विमानों को खरीदने का सौदा किया था. स्पेन के सेविले शहर में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) को एयरबस कंपनी के उत्पादन संयंत्र में यह विमान सौंपा गया.

  • #WATCH | Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari on taking delivery of first C-295 transport aircraft from Airbus in Spain

    "It is a momentous day for us, for the IAF in particular and a nation as a whole to be receiving the first aircraft which marks the beginning… pic.twitter.com/bJfrN1Pego

    — ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस समझौते के तहत एयरबस 2025 तक सेविले में शहर में अपने उत्पादन संयंत्र से 'फ्लाई-अवे' (उड़ान के लिये तैयार) स्थिति में 16 सी295 विमानों की आपूर्ति करेगा. इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच हुए एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा. पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में 295 विमानों की विनिर्माण सुविधा की आधारशिला रखी थी. यह किसी निजी संघ द्वारा भारत में निर्मित किया जाने वाला पहला सैन्य विमान होगा.

भारतीय वायु सेना (IAF) छह दशक पहले सेवा में आए पुराने एवरो-748 विमानों के अपने बेड़े को बदलने के लिए सी295 विमान खरीद रही है. सी295 को एक बेहतर विमान माना जाता है, जिसका उपयोग 71 सैनिकों या 50 पैराट्रूपर्स के सामरिक परिवहन के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल उन स्थानों पर सैन्य साजो-सामान और रसद पहुंचाने के लिए किया जाता है, जहां मौजूदा भारी विमानों के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता.

  • #WATCH | Indian C-295 takes off from Seville airfield in Spain with Indian Air Force chief onboard

    Group Captain PS Negi will be flying the aircraft to India with stopovers at Malta, Egypt and Bahrain before landing at Vadodara air base in India. pic.twitter.com/QdDBvByDUk

    — ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सी295 विमान पैराशूट के सहारे सैनिकों को उतारने और सामान गिराने के लिए काफी उपयोगी हो सकता है. इसका उपयोग किसी हादसे के पीड़ितों और बीमार लोगों को निकालने के लिए भी किया जा सकता है. यह विमान विशेष अभियानों के साथ-साथ आपदा की स्थिति और समुद्री तटीय क्षेत्रों में गश्ती कार्यों को पूरा करने में सक्षम है. पिछले साल इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद एयरबस ने कहा कि सी295 कार्यक्रम के तहत कंपनी अपने औद्योगिक भागीदारों के सहयोग से विमान निर्माण और उनके रख-रखाव की विश्व स्तरीय सुविधाएं भारत में लाएगी.

  • #WATCH | Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari taking a round of C-295 transport aircraft before flying and entering the cockpit for a sortie in Spain

    Group Captain PS Negi will be flying the aircraft to India with stopovers at Malta, Egypt and Bahrain before… pic.twitter.com/MVXrAM51Gz

    — ANI (@ANI) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के लिए निर्मित पहले सी295 विमान ने मई में सेविले में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की थी. दूसरे विमान का निर्माण सेविले उत्पादन संयंत्र में अंतिम चरण में है और इसे अगले साल मई में भारतीय वायुसेना को सौंपा जाना तय है. भारतीय वायुसेना के छह पायलट और 20 तकनीशियन पहले ही सेविले सुविधा केंद्र में व्यापक प्रशिक्षण ले चुके हैं. वडोदरा में सी295 विमान के लिए निर्माण एवं उत्पादन संयंत्र अगले साल नवंबर में चालू होने वाला है. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना सी295 विमानों की दुनिया की सबसे बड़ी संचालक होगी.

ये भी पढ़ें - Ministry of Deffence Affairs : राफेल-एम सौदे पर चर्चा के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों ने किया भारत दौरा

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.