ETV Bharat / bharat

New Deputy Chief of Air Staff : एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित होंगे वायु सेना के नए उप प्रमुख

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह एयरफोर्स के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे.

New Deputy Chief of Air Staff
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित
author img

By

Published : May 4, 2023, 1:29 PM IST

नई दिल्ली : एसीई लड़ाकू पायलट एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि वह बल के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे. उप प्रमुख के रूप में, वे भारतीय वायु सेना में नई खरीद और आपातकालीन शक्तियों के तहत सेवा के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण की देखरेख करेंगे. भारतीय वायु सेना वर्तमान में घरेलू उद्योग से LCA Mark1A, LCA Mark 2 और उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान जैसे नए लड़ाकू विमानों को शामिल करने सहित प्रमुख अधिग्रहणों पर विचार कर रही है.

पढ़ें : Military exercise in France : फ्रांस में भारतीय वायुसेना करेगी अभ्यास, चार राफेल भी जाएंगे

वह पहले गांधीनगर, गुजरात में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी के रूप में तैनात थे. 1986 में भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे. दीक्षित मुख्यालय में अपने पहले के कार्यकाल के दौरान भारतीय वायु सेना में आधुनिकीकरण और आत्म निर्भर भारत ड्राइव का हिस्सा रहे हैं. बता दें कि तीन दिनों के भीतर वायु सेना में यह दूसरा बड़ा बदलाव है. मंगलवार को एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकांतन ने दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

पढ़ें : Sacking Of Group Captain : मिसाइल हमले में एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश

बालकृष्णन सैनिक स्कूल कझाकुटम तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्ववर्ती छात्र एयर मार्शल को 7 जून, 1986 को भारतीय वायुसेना में कमीशन किया गया था. उन्होंने विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टरों तथा फिक्स्ड विंग विमानों पर 5400 घंटों से अधिक उड़ान भरी है. वह हेलीकॉप्टर कॉम्बैट लीडर और टाइप क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एयर मार्शल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा टैक्टिस एंड एयर कॉम्बेट डवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (टीएसीडीई) में प्रशिक्षण संबंधी कार्यकाल किया है.

पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में जगहों का नाम बार-बार बदला जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है- पूर्व वायु सेना अधिकारी

(इनपुट एजेंसियां)

नई दिल्ली : एसीई लड़ाकू पायलट एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि वह बल के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे. उप प्रमुख के रूप में, वे भारतीय वायु सेना में नई खरीद और आपातकालीन शक्तियों के तहत सेवा के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण की देखरेख करेंगे. भारतीय वायु सेना वर्तमान में घरेलू उद्योग से LCA Mark1A, LCA Mark 2 और उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान जैसे नए लड़ाकू विमानों को शामिल करने सहित प्रमुख अधिग्रहणों पर विचार कर रही है.

पढ़ें : Military exercise in France : फ्रांस में भारतीय वायुसेना करेगी अभ्यास, चार राफेल भी जाएंगे

वह पहले गांधीनगर, गुजरात में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी के रूप में तैनात थे. 1986 में भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे. दीक्षित मुख्यालय में अपने पहले के कार्यकाल के दौरान भारतीय वायु सेना में आधुनिकीकरण और आत्म निर्भर भारत ड्राइव का हिस्सा रहे हैं. बता दें कि तीन दिनों के भीतर वायु सेना में यह दूसरा बड़ा बदलाव है. मंगलवार को एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकांतन ने दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

पढ़ें : Sacking Of Group Captain : मिसाइल हमले में एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश

बालकृष्णन सैनिक स्कूल कझाकुटम तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्ववर्ती छात्र एयर मार्शल को 7 जून, 1986 को भारतीय वायुसेना में कमीशन किया गया था. उन्होंने विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टरों तथा फिक्स्ड विंग विमानों पर 5400 घंटों से अधिक उड़ान भरी है. वह हेलीकॉप्टर कॉम्बैट लीडर और टाइप क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एयर मार्शल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा टैक्टिस एंड एयर कॉम्बेट डवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (टीएसीडीई) में प्रशिक्षण संबंधी कार्यकाल किया है.

पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में जगहों का नाम बार-बार बदला जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है- पूर्व वायु सेना अधिकारी

(इनपुट एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.