नई दिल्ली : एअर इंडिया (Air India) ने रविवार को कहा कि वह संचालन से बाहर अपने 10 विशाल विमानों को 2023 की शुरुआत तक सेवा में शामिल करेगी. विशाल विमान में बड़ा ईंधन टैंक होता है, जिससे उसे भारत-अमेरिका तथा भारत-कनाडा जैसी लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने में आसानी होती है. एअरलाइन ने अपने बयान में कहा, 'एअर इंडिया के विशाल विमानों के बेड़े में अभी 43 विमान हैं, जिनमें से 33 संचालन में हैं. यह बड़ा सुधार है क्योंकि एअरलाइन हाल फिलहाल तक 28 विमानों का संचालन कर रही थी.'
दिल्ली-वैंकूवर दैनिक उड़ान सेवा : उसने बताया कि बाकी के विमान 2023 की शुरुआत तक सेवा में वापस लौटेंगे. एअर इंडिया ने रविवार को यह घोषणा की कि वह दिल्ली और कनाडा में वैंकूवर के बीच 31 अगस्त के बाद से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी. अभी वह दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानों का संचालन करती है. उसने कहा कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है.
बोइंग टाटा समूह द्वारा एअर इंडिया को खरीदे जाने के बाद उसके साथ निकटता से काम कर रहा है ताकि उन विमानों को सेवा में शामिल किया जा सकें, जो कोविड-19 महामारी तथा अन्य वजहों से लंबे समय से खड़े हुए हैं.
गौरतलब है कि टाटा समूह ने 27 जनवरी को एअर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था. एअर इंडिया के नव नियुक्त सीएमडी कैम्पबेल विल्सन ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या में वृद्धि एअर इंडिया के बेड़े तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है.
पढ़ें- विमान यात्रा : सुरक्षा को लेकर क्यों उठ रहे हैं सवाल ?
(पीटीआई-भाषा)