ETV Bharat / bharat

अब अधिकारी मुफ्त में नहीं ले पाएंगे 'महाराजा' का लुत्फ, एयर इंडिया ने बंद की क्रेडिट सुविधा

एयर इंडिया ने उन सरकारी एजेंसियों को क्रेडिट पर टिकट जारी करना बंद कर दिया है, जिन पर 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. बकायेदार विभागों के अधिकारियों को हवाई यात्रा के लिए टिकट की राशि का भुगतान करना होगा. सरकारी विभागों पर एयर इंडिया का 220 करोड़ रूपये का बकाया है.

Air India
Air India
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:19 PM IST

नई दिल्ली : नकदी की तंगी से जूझ रही एयर इंडिया ने सरकारी विभागों से बकाया राशि वसूलने की पहल शुरू कर दी है. पिछले महीने शुरू की गई इस पहल के तहत एयरलाइन ने उन सरकारी विभागों की पहचान की, जिन पर आधिकारिक यात्रा के लिए लिए गए टिकटों का 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है.

एएआई और नागरिक उड्डयन मंत्रालय जैसे कुछ विभागों को छोड़कर एयरलाइन ने इन विभागों को टिकट जारी करना भी बंद कर दिया है. साथ ही एयरलाइन ने बकाया राशि का तत्काल भुगतान करने की मांग की है. तब तक इन विभागों के अधिकारियों को क्रेडिट पर कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा.

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब तक ये विभाग अपना बकाया नहीं चुकाते हैं, तब तक कुछ सरकारी विभागों को एयर इंडिया टिकट बुक करने के लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बड़ी सफलता : भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण

अगर किसी विभाग पर 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है, तो उनके अधिकारियों को टिकट खरीदने के लिए भुगतान करना होगा. अब तक पिछले महीने शुरू की गई पहल से हमें 50 करोड़ रुपये की वसूली करने में मदद मिली है. हालांकि वसूली के बावजूद अभी भी विभिन्न सरकारी विभागों के पास 220 करोड़ रुपये का बकाया है.

नई दिल्ली : नकदी की तंगी से जूझ रही एयर इंडिया ने सरकारी विभागों से बकाया राशि वसूलने की पहल शुरू कर दी है. पिछले महीने शुरू की गई इस पहल के तहत एयरलाइन ने उन सरकारी विभागों की पहचान की, जिन पर आधिकारिक यात्रा के लिए लिए गए टिकटों का 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है.

एएआई और नागरिक उड्डयन मंत्रालय जैसे कुछ विभागों को छोड़कर एयरलाइन ने इन विभागों को टिकट जारी करना भी बंद कर दिया है. साथ ही एयरलाइन ने बकाया राशि का तत्काल भुगतान करने की मांग की है. तब तक इन विभागों के अधिकारियों को क्रेडिट पर कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा.

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब तक ये विभाग अपना बकाया नहीं चुकाते हैं, तब तक कुछ सरकारी विभागों को एयर इंडिया टिकट बुक करने के लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बड़ी सफलता : भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण

अगर किसी विभाग पर 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है, तो उनके अधिकारियों को टिकट खरीदने के लिए भुगतान करना होगा. अब तक पिछले महीने शुरू की गई पहल से हमें 50 करोड़ रुपये की वसूली करने में मदद मिली है. हालांकि वसूली के बावजूद अभी भी विभिन्न सरकारी विभागों के पास 220 करोड़ रुपये का बकाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.