नई दिल्ली: एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने न्यूयॉर्क-दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में कथित तौर पर एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दी थी. उनकी पहचान मुंबई के निवासी के तौर पर हुई थी. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, शंकर मिश्रा मुंबई के मीरा रोड पर रहता है. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाशी कर रही थी.
इससे पहले शंकर मिश्रा के वकील ने शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए यह दावा किया कि उन्होंने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगातन किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया था. इस बीच शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं.
पढ़ें: उड़ान में पेशाब मामलाः वकील का दावा-महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार का भुगतान किया था
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से झूठा मामला है. मेरे बेटे के अनुसार उसने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया. वह 34 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है. उसकी पत्नी और एक बेटी है. इससे पहले पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं. पुलिस ने बाताय था कि शंकर मिश्रा एक बिजनेसमैन है.
इस घटना के सामने आने के बाद अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी वेल्स फार्गो जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है ने उसे वाइस प्रेसिडेंट पद से हटा दिया था. है. ये है और इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में हैं.
पढ़ें: अनुराग सिंह ठाकुर ने Y20 समिट इंडिया का लोगो, थीम लॉन्च किया, कही ये बड़ी बात