ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला चमगादड़, रास्ते से वापस दिल्ली लौटा विमान

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट ने निर्धारित समय पर उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के आधे घंटे के बाद विमान के अंदर एक चमगादड़ नजर आया, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली में लैंडिग की गई.

एयर इंडिया
एयर इंडिया
author img

By

Published : May 29, 2021, 1:23 AM IST

Updated : May 29, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयर पोर्ट पर एक अजीब हादसा सामने आया, जहां गुरुवार रात को एयर इंडिया के एक विमान ने उड़ान भरी ही थी कि तभी विमान के अंदर एक चमगादड़ नजर आया. विमान में चमगादड़ का पता लगने के बाद विमान को आधे घंटे बाद वापस एयरपोर्ट में लैंड करा दिया गया.

नेवार्क (EWR) के लिए एयर इंडिया की उड़ान निर्धारित समय के अनुसार दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से 2:20 बजे रवाना हुई. विमान के करीब 30 मिनट तक हवा में रहने के बाद चमगादड़ देखी गई. इसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने विमान को मूल बेस (दिल्ली) पर वापस ले जाने का फैसला किया.

फ्लाइट नंबर AI-105 DEL-EWR आपातकाल के कारण प्रस्थान के बाद वापस बेस (दिल्ली) लौट आया. आगमन पर पता चला कि चालक दल के सदस्यों द्वारा केबिन के अंदर एक चमगादड़ देखी गई थी.

इसके बाद वन्यजीव कर्मचारियों को चमगादड़ पकड़ने के लिए बुलाया गया और केबिन से बाहप निकाला गया.

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट लगभग 3:55 बजे सुरक्षित रूप से उतरी. बाद में उड़ान को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंडेड (AOG) घोषित किया गया. एयर इंडिया बी777-300ईआर विमान वीटी-एएलएम ऑपरेटिंग फ्लाइट एआई - 105 (दिल्ली-नेवार्क) प्रस्थान के बाद केबिन क्रू द्वारा केबिन में देखे गए चमगादड़ के के बाद वापस आ गया. ईंधन को बंद कर दिया गया था और विमान को दिल्ली सुरक्षित रूप से उतरा.

उन्होंने कहा कि चमगादड़ बिजनेस क्लास में विमान के अंदर मृत पाया गया. विस्तृत जांच के लिए घटना की सूचना एयरलाइन के उड़ान सुरक्षा विभाग को दी गई.

सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने इंजीनियरिंग टीम से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें- लद्दाख गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख, सैनिकों की 'पूरी वापसी' के बिना नहीं कम होगा तनाव

एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने उड़ान सुरक्षा को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी और कहा कि अवांछित स्तनधारी तीसरे पक्ष से आए थे.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि संभावित कारण खानपान के लिए वाहनों को लोड करना हो सकता है.

इसके बाद यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित कर दिया गया और एयर इंडिया की उड़ान एआई-105 स्थानीय समयानुसार सुबह 11:35 बजे नेवार्क में उतरी.

नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई एयर पोर्ट पर एक अजीब हादसा सामने आया, जहां गुरुवार रात को एयर इंडिया के एक विमान ने उड़ान भरी ही थी कि तभी विमान के अंदर एक चमगादड़ नजर आया. विमान में चमगादड़ का पता लगने के बाद विमान को आधे घंटे बाद वापस एयरपोर्ट में लैंड करा दिया गया.

नेवार्क (EWR) के लिए एयर इंडिया की उड़ान निर्धारित समय के अनुसार दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से 2:20 बजे रवाना हुई. विमान के करीब 30 मिनट तक हवा में रहने के बाद चमगादड़ देखी गई. इसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने विमान को मूल बेस (दिल्ली) पर वापस ले जाने का फैसला किया.

फ्लाइट नंबर AI-105 DEL-EWR आपातकाल के कारण प्रस्थान के बाद वापस बेस (दिल्ली) लौट आया. आगमन पर पता चला कि चालक दल के सदस्यों द्वारा केबिन के अंदर एक चमगादड़ देखी गई थी.

इसके बाद वन्यजीव कर्मचारियों को चमगादड़ पकड़ने के लिए बुलाया गया और केबिन से बाहप निकाला गया.

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट लगभग 3:55 बजे सुरक्षित रूप से उतरी. बाद में उड़ान को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंडेड (AOG) घोषित किया गया. एयर इंडिया बी777-300ईआर विमान वीटी-एएलएम ऑपरेटिंग फ्लाइट एआई - 105 (दिल्ली-नेवार्क) प्रस्थान के बाद केबिन क्रू द्वारा केबिन में देखे गए चमगादड़ के के बाद वापस आ गया. ईंधन को बंद कर दिया गया था और विमान को दिल्ली सुरक्षित रूप से उतरा.

उन्होंने कहा कि चमगादड़ बिजनेस क्लास में विमान के अंदर मृत पाया गया. विस्तृत जांच के लिए घटना की सूचना एयरलाइन के उड़ान सुरक्षा विभाग को दी गई.

सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन ने इंजीनियरिंग टीम से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें- लद्दाख गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख, सैनिकों की 'पूरी वापसी' के बिना नहीं कम होगा तनाव

एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने उड़ान सुरक्षा को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी और कहा कि अवांछित स्तनधारी तीसरे पक्ष से आए थे.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि संभावित कारण खानपान के लिए वाहनों को लोड करना हो सकता है.

इसके बाद यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित कर दिया गया और एयर इंडिया की उड़ान एआई-105 स्थानीय समयानुसार सुबह 11:35 बजे नेवार्क में उतरी.

Last Updated : May 29, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.