तिरुवनंतपुरम : एअर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह-कालीकट फ्लाइट को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम की ओर डाइवर्ट कर दिया गया. उड़ान के दौरान विमान के पायलट ने कुछ गंभीर तकनीकी गड़बड़ी पाया. जिसके बाद फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने का फैसला किया. फ्लाइट में सवार 104 यात्री सवार थे.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह-कालीकट फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम की ओर डाइवर्ट किया गया था. सभी 104 यात्रियों को सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतारा गया.