उत्तरकाशी: वायुसेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन-32 (Uttarkashi Air Force Aircraft AN 32) ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर तीन बार सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया. एयरक्राफ्ट पहली बार ग्वालियर एयरबेस से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट (Uttarkashi Chinyalisaur Airport) पर रूटीन अभ्यास के लिए आया है.
चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना के बरेली एयरबेस से हेलीकॉप्टर से दो सदस्यीय कम्युनिकेशन टीम आयी और उसके बाद ग्वालियर एयरबेस से एयरक्राफ्ट एएन 32 ने लैंडिंग की. एयरक्राफ्ट ने आकाश में चक्कर लगाये और एयरपोर्ट पर तीन बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास कर वापस ग्वालियर एयरबेस लौटा. एयरक्राफ्ट का यह अभ्यास आज से तीन दिन तक चलेगा. कम्युनिकेशन टीम चिन्यालीसौड़ में ही रुकी हुई है.