बेंगलुरु : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को यहां एक घंटे के लिए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) का जायजा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'शहर के पूर्वी उपनगर में स्थित हमारे एयरपोर्ट से दोपहर के वक्त हमारे डिप्टी चीफ टेस्ट पायलट विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एस. पी. जॉन के साथ भदौरिया ने एक घंटे के लिए दो सीट वाले एलसीएच को उड़ाया.'
बता दें कि वायुसेना प्रमुख इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 59 वें वार्षिक सम्मेलन का अनावरण करने के लिए शहर में उपस्थित हैं.
एचएएल द्वारा निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को आने वाले समय में भारतीय वायुसेना के एक अभिन्न अंग के रूप में देखा जा सकता है.
एक अधिकारी ने कहा, 'एलसीएच को भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना में जल्द शामिल करने के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है.'
रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 15 एलसीएच के प्रारंभिक बैच के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.