ETV Bharat / bharat

पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई रद्द

एयर एशिया इंडिया की एक फ्लाइट में कुछ तकनीकि समस्या आ जाने की वजह से उसको रनवे से वापस बे में लौटना पड़ा. यह गड़बड़ी पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 (Air Asia India Flight) में हुई.

एयरएशिया इंडिया
एयरएशिया इंडिया
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 7:54 AM IST

पुणे (महाराष्ट्र): पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयरएशिया इंडिया (Air Asia India) की फ्लाइट i5-1427 ने टेक-ऑफ रद्द कर दिया और तकनीकी कारण से वापस लौट गई. एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरएशिया इंडिया को देरी के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए खेद है.

  • AirAsia India flight i5-1427 operating from Pune to Bengaluru cancelled take-off & returned to bay due to a technical reason. AirAsia India regrets the inconvenience to guests caused due to the delay: AirAsia India spokesperson pic.twitter.com/pTl0T8Q39z

    — ANI (@ANI) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के चलते पुणे से बेंगलुरु जा रही Air Asia की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. तकनीकी खराबी के चलते टेकऑफ कैंसिल करना पड़ा. विमान को रनवे से वापस बे में लौटाना पड़ा. एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को देरी के लिए माफी मांगी है. एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा कि एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते टेक ऑफ कैंसिल करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि विमान में 180 लोग सवार थे.

पुणे (महाराष्ट्र): पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयरएशिया इंडिया (Air Asia India) की फ्लाइट i5-1427 ने टेक-ऑफ रद्द कर दिया और तकनीकी कारण से वापस लौट गई. एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरएशिया इंडिया को देरी के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए खेद है.

  • AirAsia India flight i5-1427 operating from Pune to Bengaluru cancelled take-off & returned to bay due to a technical reason. AirAsia India regrets the inconvenience to guests caused due to the delay: AirAsia India spokesperson pic.twitter.com/pTl0T8Q39z

    — ANI (@ANI) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के चलते पुणे से बेंगलुरु जा रही Air Asia की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. तकनीकी खराबी के चलते टेकऑफ कैंसिल करना पड़ा. विमान को रनवे से वापस बे में लौटाना पड़ा. एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को देरी के लिए माफी मांगी है. एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा कि एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते टेक ऑफ कैंसिल करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि विमान में 180 लोग सवार थे.

Last Updated : Nov 7, 2022, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.