औरंगाबाद : महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अजान और हनुमान चालीसा विवाद के बीच अब एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान सामने आया है. अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 'आपको डरने की ज़रूरत नहीं है, कोई भी कुत्ता भौंकता है, उसे भौंकने दो, जवाब मत दो.' उन्होंने नाम लिए बगैर राज ठाकरे पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि 'मैं किसी को जवाब देने नहीं आया हूं, आप जवाब देने के लायक नहीं हैं, मेरा तो कम से कम एक सांसद है.आप तो बेघर हैं, आपको बेघर कर दिया गया है.' अकबरुद्दीन ने कहा कि हम जल्द ही एक बड़ी रैली करेंगे और अच्छा जवाब देंगे. अकबरुद्दीन ने कहा कि 'आज देश में जहर बोया जा रहा है. अजान पर विवाद हो रहा है. हिजाब और लिंचिंग की बात हो रही है, लेकिन हम प्यार से सबका जवाब देंगे.' अकबरुद्दीन ओवैसी ने कार्यकर्ताओं से कहा 'जगह, समय मैं तय करूंगा और उनको जवाब दूंगा. डरो मत, आपको डरने की जरूरत नहीं है. जब समय आएगा, ओवैसी कुरान के लिए मरने वाले पहले व्यक्ति होंगे.'
अकबरुद्दीन ने कहा कि 'याद रहे कि इस्लाम किसी चीज से खत्म नहीं होने वाला है, आपको लगता है कि हम डरेंगे, हम डरेंगे नहीं.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'तुम किसी को जवाब मत दो, कानून अपने हाथ में मत लो, मैं जवाब दूंगा, चिंता मत करो, डरो मत. यह देश जितना आपका है उतना ही मेरा है.' तेलंगाना विधानसभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी, पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम को मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी
यह भी पढ़ें-मनसे ने मौलवियों से मांगा लिखित आश्वासन : वर्ना पुलिस चौकी के बाहर बजाएंगे हनुमान चालीसा