नई दिल्ली : बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के आपत्तिजनक बयानों के बाद दिल्ली में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच आज यानी गुरुवार को AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ कार्यकर्ताओं के साथ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के एन वक्त पर परमिशन कैंसिल कर दिया. इसके बाद उन्हें डिटेन कर लिया गया, जिसका AIMIM कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.
AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने ऐन मौके पर धरने की परमिशन कैंसिल होने पर आपत्ति जताई. साथ ही वे AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ मामले में अपनी आपत्ति दर्ज करवाने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाना पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे भाजपा नेता नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर कार्रवाई न होने के मामले पर देश के राष्ट्रपति, गृहमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत पांच लोगों को ज्ञापन देने जा रहे हैं. AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने इस दौरान दिल्ली पुलिस के ऊपर भी कई गंभीर सवाल उठाए. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान ही दिल्ली पुलिस द्वारा AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ को उनके कार्यकर्ताओं सहित डिटेन कर लिया गया.