नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद हुए घटनाक्रम के बाद इलाके में बुलडोजर चले. कई अवैध निर्माण ढहाए गए. इसके ठीक बाद जहांगीरपुरी अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई की जगह पर ओवैसी पहुंचे. उन्होंने आज की गई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई पर सवाल उठाए. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मुस्लिमों का पक्ष रखने के लिए असदुद्दीन ओवैसी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक लिया है. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है. असदुद्दीन ओवैसी को मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया है, ताकि भड़काऊ भाषण के बाद कोई विवाद न हो.
इससे पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देर रात ट्वीट करके कहा था कि बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यह यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में घर तोड़ने जा रही है. कोई नोटिस नहीं, ना कोर्ट जाने का मौका. बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की हिम्मत के लिए सजा दी जा रही है. अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका साफ करनी चाहिए.
ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में पूछा था, क्या उनकी (केजरीवाल) सरकार का PWD इस ध्वस्तीकरण अभियान का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें ऐसे विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया था? अकसर 'पुलिस पर हमारा कंट्रोल नहीं' कहने की उनकी दलील यहां नहीं चलेगी.
पढ़ें- संविधान को ताक पर रख कर चला जहांगीरपुरी में बुलडोजर : बृंदा करात
पढ़ें- जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर