ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : ऑल इंडिया कृषक सभा ने किसान आंदोलन का किया समर्थन - जियो का बहिष्कार

ऑल इंडिया कृषक सभा (एआईकेएस) की त्रिपुरा इकाई ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को नैतिक समर्थन दिया है. एआईकेएस ने त्रिपुरा के लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे किसान आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दें.

aiks-tripura
ऑल इंडिया कृषक सभा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:31 PM IST

अगरतला : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. देशभर के किसान संगठनों का आंदोलन को समर्थन मिल रहा है. अब ऑल इंडिया कृषक सभा (एआईकेएस) की त्रिपुरा इकाई ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया है.

एआईकेएस ने गुरुवार को किसानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए त्रिपुरा के लोगों से अनुरोध किया कि वे किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन दें.

एआईकेएस के प्रदेश सचिव पबित्र कर (Pabitra Kar) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसान संगठनों द्वारा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

पढ़ें- 'कृषि कानून के समर्थन या विरोध में', भाजपा नेता राजगोपाल ने दी सफाई

पबित्र कर ने त्रिपुरा की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला और दावा किया कि भाजपा के शासन में राज्य में किसानों की स्थिति सबसे खराब है. उन्होंने कहा कि 'अमोन' धान की रोपाई का मौसम है, लेकिन बीज की आपूर्ति बाधित हो गई है. आलू की बुआई के मौसम में, किसानों को कोई सरकारी समर्थन नहीं मिलता है.

एआईकेएस एक जनवरी को संविधान प्रतिज्ञा आयोजित करेगा. साथ ही चार जनवरी को नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया है.

अगरतला : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. देशभर के किसान संगठनों का आंदोलन को समर्थन मिल रहा है. अब ऑल इंडिया कृषक सभा (एआईकेएस) की त्रिपुरा इकाई ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया है.

एआईकेएस ने गुरुवार को किसानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए त्रिपुरा के लोगों से अनुरोध किया कि वे किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन दें.

एआईकेएस के प्रदेश सचिव पबित्र कर (Pabitra Kar) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसान संगठनों द्वारा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

पढ़ें- 'कृषि कानून के समर्थन या विरोध में', भाजपा नेता राजगोपाल ने दी सफाई

पबित्र कर ने त्रिपुरा की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला और दावा किया कि भाजपा के शासन में राज्य में किसानों की स्थिति सबसे खराब है. उन्होंने कहा कि 'अमोन' धान की रोपाई का मौसम है, लेकिन बीज की आपूर्ति बाधित हो गई है. आलू की बुआई के मौसम में, किसानों को कोई सरकारी समर्थन नहीं मिलता है.

एआईकेएस एक जनवरी को संविधान प्रतिज्ञा आयोजित करेगा. साथ ही चार जनवरी को नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.