ETV Bharat / bharat

मुश्किल में कैप्टन? कांग्रेस ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 1:03 PM IST

पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने आज पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. शाम पांच बजे के लिए यह बैठक निर्धारित की गई है. खबरों के मुताबिक शाम पांच बजे होने वाली बैठक से पहले कैप्टन ने समर्थकों की 2 बजे मीटिंग बुलाई है.

मुश्किल में कैप्टन?
मुश्किल में कैप्टन?

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की.

रावत ने ट्वीट किया, कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया. इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है

इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया.

बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में आज आर-पार की लड़ाई होने वाली. शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक हो रही है. नवजोत सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट कर लिखा 2017 में पंजाब ने हमें 80 विधायक दिए लेकिन दुखद यह है कि कांग्रेस पार्टी एक अच्छा मुख्यमंत्री पंजाब को नहीं दे पाई पंजाब के दुख और दर्द को समझते हुए अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाए.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय माकन और हरीश चौधरी को आब्जर्वर नियुक्त किया है. ये दोनों नेता भी दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.

सुत्रों के अनुसार कैप्टन विरोधी ग्रुप आज विधयक दल की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है और वही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने साथी विधयकों की बैठक अपने सिसवाँ फार्म हाउस में बुला ली है और इस सारे घटनक्रम की निगरानी के लिए कांग्रेस हाई कमांड ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ओर हरीश चौधरी को भेजने की तैयारी की है.

वही पर कैप्टन विरोधी धड़ा भी आज आर पार के मूड में दिखाई दे रहा है और कई दिनों से लगातार विधयकों से सम्पर्क भी बना रहे हैं. इस लिहाज से आज पंजाब में कांग्रेस की सियासत में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है.

सूत्रों के अनुसार पंजाब कांग्रेस के विधयक कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्पर्क में कई विधयकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को विश्वास दिलाया है कि वो हर हालात में कैप्टन अमरिंदर सिंह का साथ देंगे और यदि वोटिंग की नौबत आई तो भी वह कैप्टन का साथ देंगे. वहीं, यदि किसी ने दवाब बनाया तो सरकार में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है.

पंजाब कांग्रेस के महासचिव ओर विधयक परगट सिंह ने स्वीकार किया कि विधायकों ने हाई कमान को लिखी थी चिट्ठी जिसके चलते आज की CLP की बैठक बुलायी गयी है.

वहीं सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह कल रात से ही अपने विधायकों से बात कर बैठक की रणनीति बना रहे हैं.

सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा, एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है.

पढ़ें : हरीश रावत बोले- कैप्टन व सिद्धू के झगड़े से पंजाब कांग्रेस को फायदा होगा, विपक्ष ने साधा निशाना

पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है.

चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की.

रावत ने ट्वीट किया, कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया. इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है

इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया.

बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में आज आर-पार की लड़ाई होने वाली. शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक हो रही है. नवजोत सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट कर लिखा 2017 में पंजाब ने हमें 80 विधायक दिए लेकिन दुखद यह है कि कांग्रेस पार्टी एक अच्छा मुख्यमंत्री पंजाब को नहीं दे पाई पंजाब के दुख और दर्द को समझते हुए अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाए.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय माकन और हरीश चौधरी को आब्जर्वर नियुक्त किया है. ये दोनों नेता भी दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.

सुत्रों के अनुसार कैप्टन विरोधी ग्रुप आज विधयक दल की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है और वही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने साथी विधयकों की बैठक अपने सिसवाँ फार्म हाउस में बुला ली है और इस सारे घटनक्रम की निगरानी के लिए कांग्रेस हाई कमांड ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ओर हरीश चौधरी को भेजने की तैयारी की है.

वही पर कैप्टन विरोधी धड़ा भी आज आर पार के मूड में दिखाई दे रहा है और कई दिनों से लगातार विधयकों से सम्पर्क भी बना रहे हैं. इस लिहाज से आज पंजाब में कांग्रेस की सियासत में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है.

सूत्रों के अनुसार पंजाब कांग्रेस के विधयक कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्पर्क में कई विधयकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को विश्वास दिलाया है कि वो हर हालात में कैप्टन अमरिंदर सिंह का साथ देंगे और यदि वोटिंग की नौबत आई तो भी वह कैप्टन का साथ देंगे. वहीं, यदि किसी ने दवाब बनाया तो सरकार में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है.

पंजाब कांग्रेस के महासचिव ओर विधयक परगट सिंह ने स्वीकार किया कि विधायकों ने हाई कमान को लिखी थी चिट्ठी जिसके चलते आज की CLP की बैठक बुलायी गयी है.

वहीं सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह कल रात से ही अपने विधायकों से बात कर बैठक की रणनीति बना रहे हैं.

सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा, एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है.

पढ़ें : हरीश रावत बोले- कैप्टन व सिद्धू के झगड़े से पंजाब कांग्रेस को फायदा होगा, विपक्ष ने साधा निशाना

पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है.

Last Updated : Sep 18, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.