ETV Bharat / bharat

पटना में प्रवीण तोगड़िया बोले- 'उत्तर बिहार को इस्लामिक जेहाद से मुक्त कराइये' - पटना पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (AHP President Praveen Togadia) ने कहा कि कश्मीर फाइल्स हिंदुओं के दर्द पर बनी पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले 12 फिल्में और बन चुकी हैं, लेकिन हिंदू तब भी सोया था और आज भी सोया है.

पटना में प्रवीण तोगड़िया
पटना में प्रवीण तोगड़िया
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:37 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी (Ram Navami 2022) को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. इसी सिलसिले में आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (AHP President Praveen Togadia) यहां पहुंचे. पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ वह 'जय श्रीराम' के नारे लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से रामनवमी धूमधाम से नहीं मनाई जा रही थी, लेकिन इस बार हर जगह उत्साह और बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी.

तोगड़िया की अगुवाई में रैली
प्रवीण तोगड़िया की अगुवाई में पटना की सड़कों पर राम भक्तों ने रैली निकाली. रैली पटना के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए भूतनाथ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में रुकेगी. जहां प्रवीण तोगड़िया सभी को संबोधित करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी. साथ ही कहा कि इस साल बड़े ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जाएगी. उनके बयान के बीच में लगातार समर्थक 'जय श्रीराम, जय श्रीराम' के नारे भी लग रहे थे.

पटना में प्रवीण तोगड़िया

कश्मीरी पंडितों को बसाए सरकार
बातचीत में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल’ जैसी फिल्में भारत में इससे पहले एक दर्जनभर बार बन चुकी हैं. 32 साल में कश्मीरी पंडितों को बसाया नहीं गया. उनका पुनर्वास नहीं हो सका. यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाए उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवाजा दे.

प्रवीण तोगड़िया की अपील
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों से कहना चाहूंगा कि बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार दिलाइये, महंगाई नियंत्रित करिए, किसानों को कर्जमुक्त करिए और उत्तर बिहार को इस्लामिक जेहाद से मुक्त कराइये.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी (Ram Navami 2022) को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. इसी सिलसिले में आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (AHP President Praveen Togadia) यहां पहुंचे. पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ वह 'जय श्रीराम' के नारे लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से रामनवमी धूमधाम से नहीं मनाई जा रही थी, लेकिन इस बार हर जगह उत्साह और बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी.

तोगड़िया की अगुवाई में रैली
प्रवीण तोगड़िया की अगुवाई में पटना की सड़कों पर राम भक्तों ने रैली निकाली. रैली पटना के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए भूतनाथ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में रुकेगी. जहां प्रवीण तोगड़िया सभी को संबोधित करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई दी. साथ ही कहा कि इस साल बड़े ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जाएगी. उनके बयान के बीच में लगातार समर्थक 'जय श्रीराम, जय श्रीराम' के नारे भी लग रहे थे.

पटना में प्रवीण तोगड़िया

कश्मीरी पंडितों को बसाए सरकार
बातचीत में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल’ जैसी फिल्में भारत में इससे पहले एक दर्जनभर बार बन चुकी हैं. 32 साल में कश्मीरी पंडितों को बसाया नहीं गया. उनका पुनर्वास नहीं हो सका. यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाए उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवाजा दे.

प्रवीण तोगड़िया की अपील
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों से कहना चाहूंगा कि बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार दिलाइये, महंगाई नियंत्रित करिए, किसानों को कर्जमुक्त करिए और उत्तर बिहार को इस्लामिक जेहाद से मुक्त कराइये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.