ETV Bharat / bharat

गुजरातः अहमदाबाद नगर निगम की नई पहल, गाड़ी में बैठे-बैठे होगा कोरोना टेस्ट

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम की ओर से नई पहल की शुरुआत की गई है. अब से गाड़ी में बैठे-बैठे ही लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा मिल जाएगी. यह सुविधा नगर निगम ने पीपीपी मोड पर शुरू किया है. इस टेस्ट का शुल्क 800 रुपये है. यह व्यवस्था कोरोना फैलने से रोकने में काफी प्रभावित साबित होगी.

अहमदाबाज नगर निगम की नई पहल
अहमदाबाज नगर निगम की नई पहल
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:06 AM IST

अहमदाबादः गुजरात में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद नगर निगम की ओर से नई पहल की गई है, जिसके तहत आरटी-पीसीआर के लिए आए लोगों को टेस्ट के लिए अब गाड़ी से उतरना नहीं पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में गाड़ियों पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर ड्राइव चलाया जा रहा है. इस अभियान को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में किया जा रहा है. इस टेस्ट का शुल्क 800 रुपये है. हालांकि, यह व्यवस्था कोरोना फैलने से रोकने में काफी प्रभावित साबित होगी.

अहमदाबाद नगर निगम की नई पहल

गाड़ी में बैठे-बैठे होगी कोरोना टेस्ट

पढ़ेंः गुजरात : सीएम विजय रूपाणी का वीडियो एडिट कर शेयर करने वाले युवक को भेजा जेल

इस अभियान के तहत अब से गाड़ी में बैठे-बैठे ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की सेवा उपलब्ध हो जाएगी. यहां के जीएमडीसी मैदान पर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसके लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस व्यवस्था से लोगों को किसी प्रकार की अप्वाइंटमेंट या कहीं लाइन में खड़े रहने की जरूरत है.

व्हाट्सएप या ई-मेल से मिल जाएगी रिपोर्ट

टेस्टिंग सेंटर पर सभी सुविधाएं सुफलाम सॉल्यूशंस प्राइवेट की ओर से कम्प्यूटरीकृत है. परीक्षण के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी यहां पहले से पंजीकृत रहती हैं. इसलिए यहां आने के बाद पंजीकरण के लिए इंतजार करना नहीं पड़ेगा. साथ ही परीक्षण के बाद 24 से 36 घंटों के भीतर व्हाट्सएप, एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट भेज दी जाएगी.

अहमदाबादः गुजरात में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद नगर निगम की ओर से नई पहल की गई है, जिसके तहत आरटी-पीसीआर के लिए आए लोगों को टेस्ट के लिए अब गाड़ी से उतरना नहीं पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में गाड़ियों पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर ड्राइव चलाया जा रहा है. इस अभियान को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में किया जा रहा है. इस टेस्ट का शुल्क 800 रुपये है. हालांकि, यह व्यवस्था कोरोना फैलने से रोकने में काफी प्रभावित साबित होगी.

अहमदाबाद नगर निगम की नई पहल

गाड़ी में बैठे-बैठे होगी कोरोना टेस्ट

पढ़ेंः गुजरात : सीएम विजय रूपाणी का वीडियो एडिट कर शेयर करने वाले युवक को भेजा जेल

इस अभियान के तहत अब से गाड़ी में बैठे-बैठे ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की सेवा उपलब्ध हो जाएगी. यहां के जीएमडीसी मैदान पर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसके लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस व्यवस्था से लोगों को किसी प्रकार की अप्वाइंटमेंट या कहीं लाइन में खड़े रहने की जरूरत है.

व्हाट्सएप या ई-मेल से मिल जाएगी रिपोर्ट

टेस्टिंग सेंटर पर सभी सुविधाएं सुफलाम सॉल्यूशंस प्राइवेट की ओर से कम्प्यूटरीकृत है. परीक्षण के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी यहां पहले से पंजीकृत रहती हैं. इसलिए यहां आने के बाद पंजीकरण के लिए इंतजार करना नहीं पड़ेगा. साथ ही परीक्षण के बाद 24 से 36 घंटों के भीतर व्हाट्सएप, एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट भेज दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.