अहमदाबाद: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति का नाम बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा.
उन्होंने यह घोषणा बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के एक महीने तक चलने वाली शताब्दी समारोह के तहत की, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएपीएस के मौजूदा प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने 14 दिसंबर को की थी.
अहमदाबाद शहर के बाहरी हिस्से में 600 एकड़ में स्थापित प्रमुख स्वामी महाराज नगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वैष्णव ने कहा, 'प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप दिल्ली से अहमदाबाद को जोड़ने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम जल्द अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा.' वैष्णव ने बीएपीएस के मौजूदा महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद लिया और संप्रदाय के मानवीय कार्यों की प्रशंसा की.
गौरतलब है कि प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म सात दिसंबर 1921 में हुआ था और वर्ष 1950 में वह बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख बने. उनका निधन 13 अगस्त 2016 को हो गया था.
बता दें कि इससे पहले रेलवे ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदल दिया था. रेलवे ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया है. ट्रेन नंबर 12613-12614 मैसूर बेंगलुरु टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/CHG-I राजेश कुमार ने आधिकारिक लेटर जारी किया है. दूसरी ट्रेन तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम भी बदला गया है. अब इस ट्रेन का नया नाम कुवेम्पु एक्सप्रेस कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाया
वहीं, पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्टेशनों के नाम में भी परिवर्तन किए गए. यूपी में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया. भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमालपति स्टेशन कर दिया गया. अब तक करीब 26 रेलवे स्टेशनों के नाम पीएम मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बदले गए हैं.
(एक्सट्रा इनपुट भाषा)