ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं - किसान आंदोलन

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. इसके बाद तोमर ने कहा कि विपक्ष के नेता कानून के प्रावधानों में कोई भी कमी बताए.

राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री
राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा में बोलते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश का लोकतंत्र और नागिरक दोनों देश की ताकत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी.

तोमर ने कहा कि किसान को सम्मान देने की कोशिश की गई है. सरकार ने पूरी संवेदनशीलता दिखाई है. उन्होंने कहा कि किसान नेता केंद्र से हुई कई दौर की वार्ता के बाद भी यह नहीं बता सके कि कानूनों में क्या कमियां हैं.

राज्य सभा में कृषि मंत्री का संबोधन (भाग-1)

कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन के संदर्भ में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए पंजाब का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केवल एक ही राज्य में कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है. किसानों की जमीन छीन ली जाएगी, ऐसे दावों से किसानों को भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कठिन समय में पीएम ने गंभीरता से फैसले लिए.

राज्य सभा में कृषि मंत्री का संबोधन (भाग-2)

यह भी पढ़ें: बजट सत्र का छठा दिन- राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री तोमर, भारत का लोकतंत्र और किसान देश की ताकत

उन्होंने केंद्र सरकार की उपबल्बिधियों को गिनाते हुए कहा कि किसान उड़ान योजना के तहत आज त्रिपुरा का पाइनएप्पल विदेश में निर्यात किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के विकास के प्रति केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. तोमर ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी.

नई दिल्ली : राज्यसभा में बोलते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश का लोकतंत्र और नागिरक दोनों देश की ताकत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी.

तोमर ने कहा कि किसान को सम्मान देने की कोशिश की गई है. सरकार ने पूरी संवेदनशीलता दिखाई है. उन्होंने कहा कि किसान नेता केंद्र से हुई कई दौर की वार्ता के बाद भी यह नहीं बता सके कि कानूनों में क्या कमियां हैं.

राज्य सभा में कृषि मंत्री का संबोधन (भाग-1)

कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन के संदर्भ में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए पंजाब का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केवल एक ही राज्य में कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है. किसानों की जमीन छीन ली जाएगी, ऐसे दावों से किसानों को भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कठिन समय में पीएम ने गंभीरता से फैसले लिए.

राज्य सभा में कृषि मंत्री का संबोधन (भाग-2)

यह भी पढ़ें: बजट सत्र का छठा दिन- राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री तोमर, भारत का लोकतंत्र और किसान देश की ताकत

उन्होंने केंद्र सरकार की उपबल्बिधियों को गिनाते हुए कहा कि किसान उड़ान योजना के तहत आज त्रिपुरा का पाइनएप्पल विदेश में निर्यात किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के विकास के प्रति केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. तोमर ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Last Updated : Feb 5, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.