ETV Bharat / bharat

Urban Housing Conclave 2022: पीएम आवास योजना में आगरा देश में नंबर वन - आगरा नगर निगम क्षेत्र

प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) योजना नगरीय में देश में आगरा पहले पायदान पर रहा है. इसके साथ ही जिले की किरावली नगर पंचायत भी पीएम आवास में देश में दूसरे स्थान पर रही है.

Urban Housing Conclave 2022
Urban Housing Conclave 2022
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:38 PM IST

आगरा: देश में प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) योजना नगरीय में आगरा पहले पायदान पर रहा है. इसके साथ ही जिले की किरावली नगर पंचायत भी पीएम आवास में देश में दूसरे स्थान पर रही है. गुजरात के राजकोट में आयोजित इण्डियन अर्बन हाउसिंग कांक्लेव-2022 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार शाम आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल और नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे को पुरस्कार दिया.

शहरी विकास मंत्रालय ने पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 150 दिनों का चैलेंज दिया था. इस चैलेंज में आगरा का प्रदर्शन बेहतर रहा है. मंत्रालय की ओर से तय अवधि में आगरा ने दोनों किश्तें प्राप्त करके कीर्तिमान रचा है. इसके साथ ही जिले की किरावली नगर पंचायत ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दूसरा स्थान पाया है.

आगरा नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले चरण में 32 हजार आवेदन मिले. जिन्हें पहली किश्त भी प्रदान की गई. अब दूसरे चरण में लगभग 5 हजार और आवेदन आए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में बीएलसी घटक की ओर से 31 जुलाई तक द्वितीय किस्त भी अवमुक्त की जा चुकी है.

आगरा यूं बना देश में टॉपर
आगरा नगर निगम क्षेत्र में 37,464 लोगों को किस्त जारी की गई थी. 18 अगस्त 2022 तक नगर निगम क्षेत्र में 37,215 की जियो टैग की जा चुकी है. अब सिर्फ 249 की जियो टैग ही लंबित थी. 17 अगस्त तक लंबित जियो टैग में से 19 और पूरे कर लिए गए. शहरी विकास मंत्रालय ने जब देशभर से प्रधानमंत्री आवास की प्रगति रिपोर्ट मांगकर समीक्षा की. जिसमें आगरा नगर निगम देश में आगरा सर्वश्रेष्ठ रहा है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ के 2200 ग्रामीण परिवारों की पुकार, कब घर दोगे सरकार?

आगरा: देश में प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) योजना नगरीय में आगरा पहले पायदान पर रहा है. इसके साथ ही जिले की किरावली नगर पंचायत भी पीएम आवास में देश में दूसरे स्थान पर रही है. गुजरात के राजकोट में आयोजित इण्डियन अर्बन हाउसिंग कांक्लेव-2022 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार शाम आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल और नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे को पुरस्कार दिया.

शहरी विकास मंत्रालय ने पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 150 दिनों का चैलेंज दिया था. इस चैलेंज में आगरा का प्रदर्शन बेहतर रहा है. मंत्रालय की ओर से तय अवधि में आगरा ने दोनों किश्तें प्राप्त करके कीर्तिमान रचा है. इसके साथ ही जिले की किरावली नगर पंचायत ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दूसरा स्थान पाया है.

आगरा नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले चरण में 32 हजार आवेदन मिले. जिन्हें पहली किश्त भी प्रदान की गई. अब दूसरे चरण में लगभग 5 हजार और आवेदन आए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में बीएलसी घटक की ओर से 31 जुलाई तक द्वितीय किस्त भी अवमुक्त की जा चुकी है.

आगरा यूं बना देश में टॉपर
आगरा नगर निगम क्षेत्र में 37,464 लोगों को किस्त जारी की गई थी. 18 अगस्त 2022 तक नगर निगम क्षेत्र में 37,215 की जियो टैग की जा चुकी है. अब सिर्फ 249 की जियो टैग ही लंबित थी. 17 अगस्त तक लंबित जियो टैग में से 19 और पूरे कर लिए गए. शहरी विकास मंत्रालय ने जब देशभर से प्रधानमंत्री आवास की प्रगति रिपोर्ट मांगकर समीक्षा की. जिसमें आगरा नगर निगम देश में आगरा सर्वश्रेष्ठ रहा है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ के 2200 ग्रामीण परिवारों की पुकार, कब घर दोगे सरकार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.