नई दिल्ली : दिल्ली वालों की संवेदनहीनता का एक उदाहरण तिलक नगर इलाके में हुई एक घटना के बाद सामने आया है. एक युवक को कुछ लड़कों ने चाकू मार दिया था. वह युवक काफी देर तक जमीन पर पड़ा तड़पता रहा. लोगों की भीड़ उसे देखती रही और मोबाइल में वीडियो बनाती रही, लेकिन मदद किसी ने नहीं की. काफी देर बाद आई पुलिस उसे अस्पताल ले गई. तब तक उसकी मौत हो गई. अब इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें तमाशबीन बनी दिल्ली वालों की हकीकत सामने आ गई है.
तिलक नगर थाना इलाके में 11 अप्रैल को एक युवक की हत्या का वीडियो सामने आया है. इस हत्या की वारदात को इलाके में ही रहने वाले आधा दर्जन युवकों ने अंजाम दिया था. वारदात के फौरन बाद का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रंजीत सिंह घायल होने के बाद जमीन पर पड़ा हुआ है. उसके शरीर के कुछ हिस्सों से खून निकल रहा है. आसपास भारी तादाद में लोग मौजूद हैं, लेकिन सब उसे देखने और वीडियो बनाने में मशगूल हैं. कोई उसे अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. वह तड़प रहा है, लेकिन भीड़ उसकी मदद को आगे नहीं आ रही है.
काफी देर बाद पुलिस आकर उसे अस्पताल पहुंचाती है. जहां इलाज के दौरान घायल रंजीत की मौत हो जाती है. अगर उसे समय से अस्पताल पहुंचाया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती. तमामशबीनों का कोई अपना इस तरह तड़प रहा होता तो क्या तब भी वे वीडियो बनाते रहते? क्या तब भी वे पुलिस के आने का इंतजार करते रहते? Delhiites कहलाने का गुमान क्या बस तमाशबीन बने रहने में ही है. West जिले के DCP घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार जिन लड़कों ने रंजीत पर हमला किया और उसकी जान ली. उनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी.
ये भी पढ़ें-रांची में दो युवतियों के साथ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
सब आपस में एक दूसरे को जानते थे और बातों- बातों में ही किसी बात पर पहले बहस हुई और फिर झगड़ा बढ़ गया. आधा दर्जन लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बुधवार को दो और आरोपियों को कोर्ट में सरेंडर करने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. DCP घनश्याम बंसल के मुताबिक वारदात 11 तारीख की रात की है. उस रात रघुवीर नगर टीसी कैंप इलाके में रहने वाले 22 साल के रंजीत सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. अब तक हत्या की असल वजह पता नहीं चल पाई है.