देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां की वादियां देश और दुनिया के पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. यही वजह है कि खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. खासकर आसमान छूते हिमाच्छादित हिमालय को करीब से देखना तो अपने आप में खास होता है. अगर हिमालय के दर्शन आप जायरोकॉप्टर से करें तो यह एहसास कभी न भूल पाने वाला होगा. जी हां, अब जल्द ही जायरोकॉप्टर से एयर सफारी कर सकेंगे, जिसका ट्रायल भी हो चुका है.
दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार में भारत की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी का ट्रायल हो चुका है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सरकार का दावा है कि जायरोकॉप्टर की शुरुआत भारत में पहली बार की जा रही है. इसके जरिए हिमालय दर्शन कराया जाएगा. इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि बीती 3 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से हिमालय दर्शन सेवा योजना शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया था. इसका मकसद पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और मनमोहक नजारों का दीदार कराना था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एयर सफारी की शुरुआत! हरिद्वार में सफल रहा ट्रायल, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख
-
Uttarakhand Tourism gets India’s first Gyrocopter. The much awaited Himalaya Darshan through Gyrocopter will soon be launched with state of the art Gyrocopters’ trials beginning at Haridwar on 16.12.2023. This will be India’s first such service!
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#Uttarakhandtourism #Gyrocopter pic.twitter.com/ngYfNFK0K3
">Uttarakhand Tourism gets India’s first Gyrocopter. The much awaited Himalaya Darshan through Gyrocopter will soon be launched with state of the art Gyrocopters’ trials beginning at Haridwar on 16.12.2023. This will be India’s first such service!
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) December 17, 2023
#Uttarakhandtourism #Gyrocopter pic.twitter.com/ngYfNFK0K3Uttarakhand Tourism gets India’s first Gyrocopter. The much awaited Himalaya Darshan through Gyrocopter will soon be launched with state of the art Gyrocopters’ trials beginning at Haridwar on 16.12.2023. This will be India’s first such service!
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) December 17, 2023
#Uttarakhandtourism #Gyrocopter pic.twitter.com/ngYfNFK0K3Uttarakhand Tourism gets India’s first Gyrocopter. The much awaited Himalaya Darshan through Gyrocopter will soon be launched with state of the art Gyrocopters’ trials beginning at Haridwar on 16.12.2023. This will be India’s first such service!
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) December 17, 2023
#Uttarakhandtourism #Gyrocopter pic.twitter.com/ngYfNFK0K3
इसी कड़ी में अब जायरोकॉप्टर से हिमालय दर्शन करवाने की योजना है. जिसका ट्रायल बीती 16 दिसंबर को हरिद्वार में किया गया, जो सफल भी रहा. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की मानें तो जायरोकॉप्टर से अब जल्द हिमालय एयर सफारी शुरू की जाएगी. जायरोकॉप्टर के संचालन को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी भी मिल गई है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये जायरोकॉप्टर जर्मनी से लाया गया है. ये आने वाले समय में पर्यटकों को उत्तराखंड के अनछुए स्थलों की हवाई सैर कराएंगे.
हरिद्वार में जायरोकॉप्टर के ट्रायल के दौरान खुद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने उड़ान भरी. वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर का कहना है कि जल्द ही 'हिमालयी एयर सफारी' की शुरुआत की जाएगी. जायरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है. जायरोकॉप्टर को संचालित करने वाले पायलटों ने जर्मनी के पायलटों से प्रशिक्षण लिया है. जायरोकॉप्टर के लिए विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह साहसिक पर्यटन के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा.