ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के अनदेखे मनमोहक नजारों को निहार सकेंगे सैलानी, भारत की पहली जायरोकॉप्टर सफारी का ट्रायल सफल - हिमालय के मनमोहक नजारों का दीदार

Gyrocopter Air Safari in Uttarakhand उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें एक और नया आयाम जुड़ गया है, जिससे साहसिक पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है. दरअसल, अब जायरोकॉप्टर से सैलानी उत्तराखंड में हिमालय के मनमोहक नजारों का दीदार कर सकेंगे. जिसका ट्रायल हो चुका है. यह जायरोकॉप्टर एयर सफारी भारत में पहली बार की जा रही है.

Gyrocopter Air Safari in Uttarakhand
जायरोकॉप्टर से एयर सफारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 1:31 PM IST

हरिद्वार में जायरोकॉप्टर सफारी का ट्रायल

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां की वादियां देश और दुनिया के पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. यही वजह है कि खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. खासकर आसमान छूते हिमाच्छादित हिमालय को करीब से देखना तो अपने आप में खास होता है. अगर हिमालय के दर्शन आप जायरोकॉप्टर से करें तो यह एहसास कभी न भूल पाने वाला होगा. जी हां, अब जल्द ही जायरोकॉप्टर से एयर सफारी कर सकेंगे, जिसका ट्रायल भी हो चुका है.

Gyrocopter Air Safari in Uttarakhand
जायरोकॉप्टर एयर सफारी

दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार में भारत की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी का ट्रायल हो चुका है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सरकार का दावा है कि जायरोकॉप्टर की शुरुआत भारत में पहली बार की जा रही है. इसके जरिए हिमालय दर्शन कराया जाएगा. इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि बीती 3 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से हिमालय दर्शन सेवा योजना शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया था. इसका मकसद पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और मनमोहक नजारों का दीदार कराना था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एयर सफारी की शुरुआत! हरिद्वार में सफल रहा ट्रायल, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख

इसी कड़ी में अब जायरोकॉप्टर से हिमालय दर्शन करवाने की योजना है. जिसका ट्रायल बीती 16 दिसंबर को हरिद्वार में किया गया, जो सफल भी रहा. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की मानें तो जायरोकॉप्टर से अब जल्द हिमालय एयर सफारी शुरू की जाएगी. जायरोकॉप्टर के संचालन को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी भी मिल गई है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये जायरोकॉप्टर जर्मनी से लाया गया है. ये आने वाले समय में पर्यटकों को उत्तराखंड के अनछुए स्थलों की हवाई सैर कराएंगे.

Gyrocopter Air Safari in Uttarakhand
भारत की पहली जायरोकॉप्टर सफारी का ट्रायल

हरिद्वार में जायरोकॉप्टर के ट्रायल के दौरान खुद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने उड़ान भरी. वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर का कहना है कि जल्द ही 'हिमालयी एयर सफारी' की शुरुआत की जाएगी. जायरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है. जायरोकॉप्टर को संचालित करने वाले पायलटों ने जर्मनी के पायलटों से प्रशिक्षण लिया है. जायरोकॉप्टर के लिए विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह साहसिक पर्यटन के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा.

हरिद्वार में जायरोकॉप्टर सफारी का ट्रायल

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां की वादियां देश और दुनिया के पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. यही वजह है कि खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. खासकर आसमान छूते हिमाच्छादित हिमालय को करीब से देखना तो अपने आप में खास होता है. अगर हिमालय के दर्शन आप जायरोकॉप्टर से करें तो यह एहसास कभी न भूल पाने वाला होगा. जी हां, अब जल्द ही जायरोकॉप्टर से एयर सफारी कर सकेंगे, जिसका ट्रायल भी हो चुका है.

Gyrocopter Air Safari in Uttarakhand
जायरोकॉप्टर एयर सफारी

दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार में भारत की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी का ट्रायल हो चुका है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सरकार का दावा है कि जायरोकॉप्टर की शुरुआत भारत में पहली बार की जा रही है. इसके जरिए हिमालय दर्शन कराया जाएगा. इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि बीती 3 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से हिमालय दर्शन सेवा योजना शुरू किया गया था. जिसका शुभारंभ मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया था. इसका मकसद पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और मनमोहक नजारों का दीदार कराना था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एयर सफारी की शुरुआत! हरिद्वार में सफल रहा ट्रायल, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख

इसी कड़ी में अब जायरोकॉप्टर से हिमालय दर्शन करवाने की योजना है. जिसका ट्रायल बीती 16 दिसंबर को हरिद्वार में किया गया, जो सफल भी रहा. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की मानें तो जायरोकॉप्टर से अब जल्द हिमालय एयर सफारी शुरू की जाएगी. जायरोकॉप्टर के संचालन को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी भी मिल गई है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये जायरोकॉप्टर जर्मनी से लाया गया है. ये आने वाले समय में पर्यटकों को उत्तराखंड के अनछुए स्थलों की हवाई सैर कराएंगे.

Gyrocopter Air Safari in Uttarakhand
भारत की पहली जायरोकॉप्टर सफारी का ट्रायल

हरिद्वार में जायरोकॉप्टर के ट्रायल के दौरान खुद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने उड़ान भरी. वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर का कहना है कि जल्द ही 'हिमालयी एयर सफारी' की शुरुआत की जाएगी. जायरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है. जायरोकॉप्टर को संचालित करने वाले पायलटों ने जर्मनी के पायलटों से प्रशिक्षण लिया है. जायरोकॉप्टर के लिए विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह साहसिक पर्यटन के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा.

Last Updated : Dec 18, 2023, 1:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.