मुंबई : बारिश की वजह से मुंबई के मलाड वेस्ट के न्यू कलेक्टर कंपाउंड इलाके में मकान के गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 8 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद से आसपास की तीन इमारतों को खाली करा लिया गया है. मुंबई म्युनिसपल कारपोरेशन (BMC) ने बताया कि मकान में फंसे हुए लोगों की तलाश और बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि बारिश के कारण इमारतें गिर गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इमारतों के मलबे को यह देखने के लिए हटाया जा रहा है कि कहीं और लोग इसके नीचे तो नहीं फंसे हैं.
इस संबंध में चश्मदीद स्थानीय सिद्दीकी ने बताया कि वह दो व्यक्तियों को छोड़ने के लिए बाहर आया तो देखा कि पास की एक डेयरी सहित तीन इमारतें ध्वस्त हो गई थीं.
घटना के बारे में डीसीपी 11 जोन, विशाल ठाकुर ने बताया कि हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं.