ETV Bharat / bharat

भड़काऊ बयान मामले में नूपुर के बाद ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज - Asaduddin Owaisi News

भड़काऊ बयान मामले में नूपुर शर्मा के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों अनेक लोगों ने दो अलग-अलग समुदायों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली. इसके अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई. इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद समेत कुल नौ लोगों के नाम शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार बीते दिनों कुछ लोगों के द्वारा एक-दूसरे समुदाय के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं. इस तरह के कई मामलों पर संज्ञान लेते हुए स्पेशल सेल ने बुधवार को नौ लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में भाजपा से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल, लेखिका सबा नकवी, हिन्दू महासभा से पूजा शकुन पांडेय, राजस्थान से मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान का नाम शामिल है. इन पर लोगों की भावनाओ को आहत करने का आरोप है.

वहीं, एक अन्य एफआईआर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ हुई है. इसमें भाजपा से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले स्पेशल सेल ने नूपुर शर्मा की शिकायत पर भी स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा नूपुर को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है.

नई दिल्ली: बीते दिनों अनेक लोगों ने दो अलग-अलग समुदायों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली. इसके अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई. इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद समेत कुल नौ लोगों के नाम शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार बीते दिनों कुछ लोगों के द्वारा एक-दूसरे समुदाय के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं. इस तरह के कई मामलों पर संज्ञान लेते हुए स्पेशल सेल ने बुधवार को नौ लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में भाजपा से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल, लेखिका सबा नकवी, हिन्दू महासभा से पूजा शकुन पांडेय, राजस्थान से मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान का नाम शामिल है. इन पर लोगों की भावनाओ को आहत करने का आरोप है.

वहीं, एक अन्य एफआईआर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ हुई है. इसमें भाजपा से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले स्पेशल सेल ने नूपुर शर्मा की शिकायत पर भी स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा नूपुर को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी विरोधी हुईं कंगना रनौत? निलंबित सदस्य नुपूर शर्मा का खुलकर कर रहीं बचाव

Last Updated : Jun 9, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.