ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज, छह साथियों के सामने आए नाम - Mujahideen terrorist

Terrorist arrested: दिल्ली में गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी जावेद मट्टू की गिरफ्तारी के बाद नया खुलासा हुआ है. पूछताछ में उसने बताया है कि उसके साथी कौन हैं और वह इस वक्त कहां है. पढ़ें पूरी खबर..

Mujahideen terrorist
Mujahideen terrorist
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी जावेद मट्टू को गिरफ्तार किए जाने के बाद लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. दरअसल पूछताछ में यह सामने आया है कि जावेद और उसके छह साथी लगभग डेढ़ दशक से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश में शामिल हैं. इन सभी को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी. वहीं इसके छह साथियों में दो साथी, बचकर पाकिस्तान भाग चुके हैं, जबकि चार अलग-अलग समय में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. इसके साथियों के नाम भी सामने आए हैं.

अब्दुल माजीद जरगर: इसमें सबसे पहला नाम अब्दुल माजीद जरगर उर्फ शाहीन का है. यह मूलत: जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है, जो अभी पाकिस्तान में छुपा हुआ है और वहीं से हिज्बुल मुजाहिद्दीन कैडर के दूसरे ग्रुप को संभाल रहा है. वहीं से वह जावेद मट्टू को भी हैंडल करता था. यह आतंकी गतिविधियों के लिए वहीं से फाइनेंस और जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पार हथियार उपलब्ध कराने का भी काम करता था.

अब्दुल कयूम नजर: आतंकियों में दूसरा नाम अब्दुल कयूम नजर का है, जो कि ट्रेंड टेररिस्ट है. यह भी सोपोर का रहने वाला है. यह सात आतंकवादियों को ऑपरेट करने वाले गैंग का इंचार्ज था. कुछ समय पहले सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में इसकी मौत हो गई थी.

  • VIDEO | Hijbul Mujahideen terrorists Javed Mattoo, who was arrested by Delhi Police Special Cell on Thursday, produced before Patiala House Court. pic.twitter.com/VJqqrQDqxg

    — Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तारीक अहमद लोन: तीसरे आतंकवादी का नाम तारीक अहमद लोन है जो कि पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी है. यह जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा का रहने वाला था. सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए इसने नदी में छलांग लगा दी थी, जिस दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इम्तियाज कुंडू: वहीं चौथे आतंकवादी का नाम इम्तियाज कुंडू है, जो कि जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है और यह भी पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी है. यह 2015-16 में भारत से भागकर पाकिस्तान पहुंच गया था और अभी वहीं से अब्दुल माजीद जरगर के साथ ऑपरेट कर रहा है.

मेराज हलवाई: पांचवे आतंकी की पहचान मेराज हलवाई के रूप में हुई है. यह जम्मू कश्मीर के शिवपुरी का रहने वाला था. पाकिस्तान द्वारा ट्रेंड आतंकी को सुरक्षा बलों ने पिछले दिनों मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.

वसीम गुरु: इसमें सातवें आतंकी की पहचान वसीम गुरु के रूप में हुई है, जो कि सोपोर से रहने वाला है. इसे भी सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा जा चुका है.

कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी में भेजाः शुक्रवार दोपहर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिनों की हिरासत की मांग की, जिसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नबीला वाली ने स्वीकार कर लिया. स्पेशल सेल ने कहा कि मट्टू को जांच के लिए अलग-अलग जगह लेकर जाना है. पेशी के दौरान मट्टू की ओर से एफआईआर की प्रति देने की मांग की गई. जिस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामला काफी संवेदनशील है इसलिए एफआईआर की प्रति नहीं दी जा सकती है.

मट्टू पर जम्मू और कश्मीर में 11 आतंकी हमलों और पांच ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का आरोप है. उस पर दस लाख रुपए का इनाम था. मट्टू को दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस समय वह चोरी की गाड़ी चला रहा था.

यह भी पढ़ें-हिजबुल मुजाहिद्दीन का इनामी आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में था शामिल

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी जावेद मट्टू को गिरफ्तार किए जाने के बाद लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. दरअसल पूछताछ में यह सामने आया है कि जावेद और उसके छह साथी लगभग डेढ़ दशक से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश में शामिल हैं. इन सभी को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी. वहीं इसके छह साथियों में दो साथी, बचकर पाकिस्तान भाग चुके हैं, जबकि चार अलग-अलग समय में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. इसके साथियों के नाम भी सामने आए हैं.

अब्दुल माजीद जरगर: इसमें सबसे पहला नाम अब्दुल माजीद जरगर उर्फ शाहीन का है. यह मूलत: जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है, जो अभी पाकिस्तान में छुपा हुआ है और वहीं से हिज्बुल मुजाहिद्दीन कैडर के दूसरे ग्रुप को संभाल रहा है. वहीं से वह जावेद मट्टू को भी हैंडल करता था. यह आतंकी गतिविधियों के लिए वहीं से फाइनेंस और जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पार हथियार उपलब्ध कराने का भी काम करता था.

अब्दुल कयूम नजर: आतंकियों में दूसरा नाम अब्दुल कयूम नजर का है, जो कि ट्रेंड टेररिस्ट है. यह भी सोपोर का रहने वाला है. यह सात आतंकवादियों को ऑपरेट करने वाले गैंग का इंचार्ज था. कुछ समय पहले सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में इसकी मौत हो गई थी.

  • VIDEO | Hijbul Mujahideen terrorists Javed Mattoo, who was arrested by Delhi Police Special Cell on Thursday, produced before Patiala House Court. pic.twitter.com/VJqqrQDqxg

    — Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तारीक अहमद लोन: तीसरे आतंकवादी का नाम तारीक अहमद लोन है जो कि पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी है. यह जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा का रहने वाला था. सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए इसने नदी में छलांग लगा दी थी, जिस दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इम्तियाज कुंडू: वहीं चौथे आतंकवादी का नाम इम्तियाज कुंडू है, जो कि जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है और यह भी पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी है. यह 2015-16 में भारत से भागकर पाकिस्तान पहुंच गया था और अभी वहीं से अब्दुल माजीद जरगर के साथ ऑपरेट कर रहा है.

मेराज हलवाई: पांचवे आतंकी की पहचान मेराज हलवाई के रूप में हुई है. यह जम्मू कश्मीर के शिवपुरी का रहने वाला था. पाकिस्तान द्वारा ट्रेंड आतंकी को सुरक्षा बलों ने पिछले दिनों मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.

वसीम गुरु: इसमें सातवें आतंकी की पहचान वसीम गुरु के रूप में हुई है, जो कि सोपोर से रहने वाला है. इसे भी सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा जा चुका है.

कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी में भेजाः शुक्रवार दोपहर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जावेद मट्टू को कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिनों की हिरासत की मांग की, जिसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नबीला वाली ने स्वीकार कर लिया. स्पेशल सेल ने कहा कि मट्टू को जांच के लिए अलग-अलग जगह लेकर जाना है. पेशी के दौरान मट्टू की ओर से एफआईआर की प्रति देने की मांग की गई. जिस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामला काफी संवेदनशील है इसलिए एफआईआर की प्रति नहीं दी जा सकती है.

मट्टू पर जम्मू और कश्मीर में 11 आतंकी हमलों और पांच ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का आरोप है. उस पर दस लाख रुपए का इनाम था. मट्टू को दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस समय वह चोरी की गाड़ी चला रहा था.

यह भी पढ़ें-हिजबुल मुजाहिद्दीन का इनामी आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में था शामिल

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

Last Updated : Jan 5, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.