गुवाहाटी : असम के बागजान स्थित तेल कुएं में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. पांच महीने की मेहनत के बाद इंडियन ऑयल लिमिटेड ने रविवार को बागजान की आग पर काबू पाया है.
आग बुझने के बाद ऑयल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं. आग बुझाने के लिए कनाडा से स्नबिंग मशीन लाई गई थी.
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि बागजान के विस्फोट को अच्छी तरह से खत्म कर दिया गया है. आग पूरी तरह से बुझ गई है और अब कुंए में कोई दबाव नहीं है.अभी 24 घंटों तक इस पर नजर रखी जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले आग को बुझाने के लिए असम सरकार ने सिंगापुर से विशेषज्ञों को बुलाया था. अमेरिका से दो और एक विशेषज्ञ को कनाडा से बुलाया था. साथ ही आग बुझाने के लिए कनाडा से स्नबिंग मशीन भी लाई गई थी.
बता दें कि 27 मई को बागजान में पांच नंबर कुएं में आग लगी थी. आग इस हद तक बेकाबू हो गई कि ऑयल इंडिया लिमिटेड के दो अग्निशामकों की मौत हो गई.
पढ़ें- असम : तेल के कुएं में लगी आग को बुझाने के लिए विदेश से बुलाए गए विशेषज्ञ
इसके अलावा मामले की जांच करने पहुंचे तीन विदेशी विशेषज्ञ भी घायल हो गए थे.