ETV Bharat / bharat

NIA पूछताछ के बाद मूसेवाला के माता-पिता से मिलीं सिंगर अफसाना खान, शेयर की तस्वीरें - मूसेवाला के माता पिता से मिलीं अफसाना

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उनकी मुंहबोली बहन और मशहूर पंजाबी सिंगर अफसाना खान से पूछताछ की थी. अफसाना ने इसके बाद मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की है (Afsana Khan meets with sidhu Moosewala parents).

Afsana Khan meets with sidhu Moosewala parents
मूसेवाला के माता-पिता से मिलीं सिंगर अफसाना खान
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:04 PM IST

चंडीगढ़ : एनआईए ने एक बड़े घटनाक्रम के तहत पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moosewala) की सहयोगी पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) से कथित तौर पर पूछताछ की थी. इस पूछताछ के बाद अफसाना खान ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. आपको बता दें कि अफसाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अफसाना खान से पूछताछ की थी. हाल ही में एनआईए ने कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान, एजेंसी को पंजाबी पॉप इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लिंक मिले, जिसके बाद कुछ लोगों को एनआईए द्वारा समन जारी किया गया. एनआईए ने मंगलवार को अफसाना खान से पूछताछ की थी.

सूत्रों ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले, जिसके चलते खान से पूछताछ जरूरी थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि खान को एनआईए के मुख्यालय स्थित लोधी कॉलोनी में बुलाया गया था. गैंगस्टर-आतंकवादी साठगांठ के संबंध में उससे पांच घंटे से अधिक समय तक वहां पूछताछ की गई.

खान को मूसेवाला और भांबिया गैंग का काफी करीबी बताया जाता था. मूसेवाला ने खान को जान से मारने की धमकियों के बारे में भी बताया था. विक्की मिड्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या कर दी. लेकिन मूसेवाला की हत्या करने से पहले पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के कई लोगों को धमकाया गया और कुछ पर हमला भी किया गया.

सूत्रों ने कहा कि वे गैंगस्टरों और पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के बीच के झगड़े का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सूत्र ने कहा, खान ने मूसेवाला के साथ एक गाना भी गाया था. वह रियलिटी शो, बिग बॉस में एक प्रतियोगी थीं.

मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान एजेंसियों को गैंगस्टर-आतंकवादी सांठगांठ के बारे में पता चला. गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया और एनआईए से गहन जांच करने को कहा है. सूत्रों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के कुछ और लोगों को एनआईए द्वारा जांच में शामिल होने के लिए तलब किया जा सकता है.

पढ़ें- NIA ने मूसेवाला की मुंहबोली बहन और पंजाबी गायिका अफसाना खान से की पूछताछ

(एक्स्ट्रा इनपुट आईएएनएस)

चंडीगढ़ : एनआईए ने एक बड़े घटनाक्रम के तहत पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moosewala) की सहयोगी पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) से कथित तौर पर पूछताछ की थी. इस पूछताछ के बाद अफसाना खान ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. आपको बता दें कि अफसाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अफसाना खान से पूछताछ की थी. हाल ही में एनआईए ने कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान, एजेंसी को पंजाबी पॉप इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लिंक मिले, जिसके बाद कुछ लोगों को एनआईए द्वारा समन जारी किया गया. एनआईए ने मंगलवार को अफसाना खान से पूछताछ की थी.

सूत्रों ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले, जिसके चलते खान से पूछताछ जरूरी थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि खान को एनआईए के मुख्यालय स्थित लोधी कॉलोनी में बुलाया गया था. गैंगस्टर-आतंकवादी साठगांठ के संबंध में उससे पांच घंटे से अधिक समय तक वहां पूछताछ की गई.

खान को मूसेवाला और भांबिया गैंग का काफी करीबी बताया जाता था. मूसेवाला ने खान को जान से मारने की धमकियों के बारे में भी बताया था. विक्की मिड्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या कर दी. लेकिन मूसेवाला की हत्या करने से पहले पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के कई लोगों को धमकाया गया और कुछ पर हमला भी किया गया.

सूत्रों ने कहा कि वे गैंगस्टरों और पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के बीच के झगड़े का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सूत्र ने कहा, खान ने मूसेवाला के साथ एक गाना भी गाया था. वह रियलिटी शो, बिग बॉस में एक प्रतियोगी थीं.

मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान एजेंसियों को गैंगस्टर-आतंकवादी सांठगांठ के बारे में पता चला. गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया और एनआईए से गहन जांच करने को कहा है. सूत्रों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के कुछ और लोगों को एनआईए द्वारा जांच में शामिल होने के लिए तलब किया जा सकता है.

पढ़ें- NIA ने मूसेवाला की मुंहबोली बहन और पंजाबी गायिका अफसाना खान से की पूछताछ

(एक्स्ट्रा इनपुट आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.