विशाखापत्तनम : आंध्र विश्वविद्यालय (Visakhapatnam Andhra University) में विदेशी छात्रों ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर आज विरोध प्रदर्शन (protest against conditions in Afghanistan) किया. उन्होंने कहा कि वे पंजशीर का समर्थन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में मानवाधिकार नहीं (no human rights in Afghanistan) हैं. महिलाओं के अधिकार का हनन हो रहा है.
उन्होंने बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया है. तालिबान में कई लोग अनपढ़ हैं, जिन्हें शासन चलाना नहीं आता है.
विदेशी छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र से अफगानिस्तान मुद्दे में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और भारत से भी अफगानिस्तान के साथ खड़े होने का निवेदन किया.
उन्होंने कहा कि वे मौजूदा परिस्थितियों में अफगानिस्तान नहीं जा सकते हैं. ऐसे में यहां उनके पढ़ाई की व्यवस्था कराने के लिए सरकार से मदद की मांग की. विदेशी छात्रों ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता व्यक्त की है.