ETV Bharat / bharat

दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री, शांति वार्ता पर करेंगे चर्चा - मोहम्मद हनीफ अतमार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. वह नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और अफगान शांति वार्ता के घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे.

मोहम्मद हनीफ अतमर
मोहम्मद हनीफ अतमर
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार भारत दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. मोहम्मद हनीफ तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह इंट्रा-अफगान शांति वार्ता के घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे.

अतमार का मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ सघन वार्ता करने का कार्यक्रम है. उस दौरान अफगान शांति प्रक्रिया और विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तौर-तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है.

भारत की उनकी इस यात्रा से कुछ दिन पहले रूस ने मॉस्को में अफगान सरकार और तालिबान के बीच एक सम्मेलन की मेजबानी की थी और इस युद्ध प्रभावित देश में संघर्ष-विराम के लिए दबाव बनाया था.

अतमार ने ट्वीट किया, '(मैं) तीन दिन की कामकाजी यात्रा के लिए सुंदर और ऐतिहासिक शहर दिल्ली पहुंचा.'

अफगान विदेश मंत्री ने कहा कि वह अफगान शांति प्रक्रिया तथा सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग पर जयशंकर एवं वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हैं.

यह भी पढ़ें- प्रोफेसरों के इस्तीफे के बाद धरने पर छात्र, राजन ने दी प्रतिक्रिया

अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को तेज करने की पिछले कुछ सप्ताह से नई अंतरराष्ट्रीय कोशिश चल रही है, लेकिन हाल के महीनों में तालिबान की बढ़ती हिंसा का उस पर ग्रहण लग रहा है. तालिबान अफगान सरकार के साथ वार्ता में लगा है.

शनिवार को जयशंकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच वार्ता के दौरान अफगान शांति प्रक्रिया का मुद्दा भी उठा था.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार भारत दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. मोहम्मद हनीफ तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह इंट्रा-अफगान शांति वार्ता के घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे.

अतमार का मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ सघन वार्ता करने का कार्यक्रम है. उस दौरान अफगान शांति प्रक्रिया और विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तौर-तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है.

भारत की उनकी इस यात्रा से कुछ दिन पहले रूस ने मॉस्को में अफगान सरकार और तालिबान के बीच एक सम्मेलन की मेजबानी की थी और इस युद्ध प्रभावित देश में संघर्ष-विराम के लिए दबाव बनाया था.

अतमार ने ट्वीट किया, '(मैं) तीन दिन की कामकाजी यात्रा के लिए सुंदर और ऐतिहासिक शहर दिल्ली पहुंचा.'

अफगान विदेश मंत्री ने कहा कि वह अफगान शांति प्रक्रिया तथा सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग पर जयशंकर एवं वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हैं.

यह भी पढ़ें- प्रोफेसरों के इस्तीफे के बाद धरने पर छात्र, राजन ने दी प्रतिक्रिया

अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को तेज करने की पिछले कुछ सप्ताह से नई अंतरराष्ट्रीय कोशिश चल रही है, लेकिन हाल के महीनों में तालिबान की बढ़ती हिंसा का उस पर ग्रहण लग रहा है. तालिबान अफगान सरकार के साथ वार्ता में लगा है.

शनिवार को जयशंकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच वार्ता के दौरान अफगान शांति प्रक्रिया का मुद्दा भी उठा था.

Last Updated : Mar 22, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.