चेन्नई : तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर पुदुकोट्टई के रहने वाले हैं और वायरलिमलाई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में और आस-पास के विभिन्न स्थानों पर चुनावी अभियान चला रहे हैं.
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन नियमों की घोषणा की है, उसमें कहा गया है कि कोई भी नाबालिग अभियान में शामिल नहीं होगा. लेकिन एडीएमके मंत्री विजय भास्कर अपनी दो बेटियों के साथ कई जगहों पर प्रचार कर रहे हैं. उनकी बेटियां की उम्र लगभग 15 और 10 वर्ष ही है.
यह भी पढ़ें-असम में बोले मोदी, एक चायवाला आपका दर्द नहीं समझेगा तो कौन समझेगा
नाबालिग बेटियों को प्रचार में उतारे जाने पर विरोधियों ने चुनाव के आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. मंत्री जनता के साथ कोट्टट्टम जैसे पारंपरिक नृत्य में भी शामिल हुए और खेतों में फसल भी लगाई.