ETV Bharat / bharat

ओमीक्रॉन से बचाव के लिए ताजनगरी में अलर्ट, विदेशी यात्रियों की होगी ट्रैकिंग

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव के लिए आगरा जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजनगरी में अलर्ट जारी कर दिया. यूरोप के सभी 45 देशों और दक्षिण अफ्रीका सहित 56 देशों के यात्रियों की पासपोर्ट से ट्रैकिंग होगी. साथ उनकी सैंपलिंग की जाएगी. पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा.

ओमीक्रॉन से बचाव के लिए ताजनगरी में अलर्ट
ओमीक्रॉन से बचाव के लिए ताजनगरी में अलर्ट
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:36 PM IST

लखनऊ : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव के लिए आगरा जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजनगरी में अलर्ट जारी कर किया है. यूरोप के सभी 45 देशों और दक्षिण अफ्रीका सहित 56 देशों के यात्रियों की पासपोर्ट से ट्रैकिंग होगी. साथ उनकी सैंपलिंग की जाएगी. पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. वहीं, एसएन व जिला अस्पताल को अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड फैसिलिटी सेंटर घोषित किया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस (एलआईयू) भी विदेश से आने वाले यात्री और पर्यटकों पर नजर रखेगी.

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक आगरा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन इससे प्रभावित देशों के यात्रियों की एहतियातन निगरानी शुरू की गई है. ताजमहल, आगरा किला, आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग की जाएगी. प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग भी की जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी जा रही है.

नए वेरिएंट से संक्रमित में नहीं आते लक्षण

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के के लिए आइसोलेशन और कोविड फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला अस्पताल में कोविड फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था होगी. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना के नया वेरिएंट बेहद खतरनाक है.

पढ़ें - ओमीक्रॉन चिंता : राज्यों को मामलों का पता लगाने को टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह

इसमें संक्रमित होने पर कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं आते हैं. यहां तक कि संक्रमित को बुखार भी नहीं आता है. इतना ही नहीं नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के गले में खराश भी नहीं होती है. यह नया वेरीएंट फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसलिए यह वेरिएंट बहुत खतरनाक है. ऐसे में लोगों से अपील है कि वे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी रखें. जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. वे जल्द से वैक्सीन लगवा लें.

इन देशों के यात्रियों की होगी निगरानी

  • - यूके सहित यूरोप के सभी 45 देश
  • -साउथ अफ्रीका
  • -ब्राजील
  • - बांग्लादेश
  • - बोत्सवाना
  • - चीन
  • -मॉरीशस
  • - न्यूजीलैंड
  • -जिंबाब्वे
  • -सिंगापुर
  • - हांगकांग
  • - इजरायल

लखनऊ : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव के लिए आगरा जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजनगरी में अलर्ट जारी कर किया है. यूरोप के सभी 45 देशों और दक्षिण अफ्रीका सहित 56 देशों के यात्रियों की पासपोर्ट से ट्रैकिंग होगी. साथ उनकी सैंपलिंग की जाएगी. पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. वहीं, एसएन व जिला अस्पताल को अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड फैसिलिटी सेंटर घोषित किया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस (एलआईयू) भी विदेश से आने वाले यात्री और पर्यटकों पर नजर रखेगी.

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक आगरा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन इससे प्रभावित देशों के यात्रियों की एहतियातन निगरानी शुरू की गई है. ताजमहल, आगरा किला, आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग की जाएगी. प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग भी की जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी जा रही है.

नए वेरिएंट से संक्रमित में नहीं आते लक्षण

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के के लिए आइसोलेशन और कोविड फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला अस्पताल में कोविड फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था होगी. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना के नया वेरिएंट बेहद खतरनाक है.

पढ़ें - ओमीक्रॉन चिंता : राज्यों को मामलों का पता लगाने को टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह

इसमें संक्रमित होने पर कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं आते हैं. यहां तक कि संक्रमित को बुखार भी नहीं आता है. इतना ही नहीं नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति के गले में खराश भी नहीं होती है. यह नया वेरीएंट फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसलिए यह वेरिएंट बहुत खतरनाक है. ऐसे में लोगों से अपील है कि वे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी रखें. जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. वे जल्द से वैक्सीन लगवा लें.

इन देशों के यात्रियों की होगी निगरानी

  • - यूके सहित यूरोप के सभी 45 देश
  • -साउथ अफ्रीका
  • -ब्राजील
  • - बांग्लादेश
  • - बोत्सवाना
  • - चीन
  • -मॉरीशस
  • - न्यूजीलैंड
  • -जिंबाब्वे
  • -सिंगापुर
  • - हांगकांग
  • - इजरायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.