ETV Bharat / bharat

अदिति माहेश्वरी ब्रिटिश उच्चायुक्त बनीं ! 20 साल की उम्र पूरे दिन संभाली कुर्सी - ब्रिटिश उच्चायोग

अदिति माहेश्वरी (Aditi Maheshwari) राजस्थान की 20 वर्षीय युवती हैं. एक दिन के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त बनीं अदिति (Aditi British High Commissioner) ने रविवार को पूरे दिन का कार्यभार संभाला. अदिति इस कुर्सी पर बैठने वाली पांचवीं युवती हैं. अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में मिले एक दिन के अनुभव को आने वाले लंबे समय के लिए संजो कर रखेंगी.

Aditi Maheshwari
Aditi Maheshwari
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : अदिति माहेश्वरी ब्रिटिश उच्चायोग (Aditi Maheshwari British High Commission) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में जीतने में सफल रही हैं. राजस्थान की अदिति माहेश्वरी ब्रिटिश उच्चायुक्त पूरे दिन के लिए बनाई गईं.

दरअसल, ब्रिटिश उच्चायोग 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए साल 2017 से प्रतिवर्ष 'उच्चायुक्त दिवस' प्रतियोगिता आयोजित करता है. अदिति ने उच्चायुक्त प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.

बता दें कि किसी भी देश के उच्चायुक्त का पद काफी सम्मान का होता है. ऐसे में 20 वर्षीय अदिति माहेश्वरी उच्चायुक्त के रूप में कई लोगों को प्रेरित कर सकती हैं.

अदिति माहेश्वरी पर ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से अदिति माहेश्वरी भौतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित 'उच्चायुक्त दिवस' प्रतियोगिता जीती है.

बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल होने की इच्छा रखने वाली अदिति प्रतियोगिता के भारत संस्करण की पांचवीं विजेता हैं.

ब्रिटिश उच्चायोग में अदिति ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने पिछले साल भी प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया था और मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे मौका मिला.' उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से दिन की दो बातों को मुख्य बताया, जिसमें वरिष्ठ राजनयिकों और 'शी लीड्स' नेतृत्व कार्यक्रम की महिलाओं के साथ बातचीत करना शामिल है.

अदिति माहेश्वरी ने कहा, मुझे उच्चायुक्त द्वारा एक इलेक्ट्रिक वाहन में इधर-उधर घुमाया भी गया, जिसमें मजा आया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत दोनों जलवायु परिवर्तन और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों से निपटने के लिए जितना काम कर रहे हैं, उसने मुझे एक युवा महिला के रूप में आशान्वित किया है.

नई दिल्ली : अदिति माहेश्वरी ब्रिटिश उच्चायोग (Aditi Maheshwari British High Commission) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में जीतने में सफल रही हैं. राजस्थान की अदिति माहेश्वरी ब्रिटिश उच्चायुक्त पूरे दिन के लिए बनाई गईं.

दरअसल, ब्रिटिश उच्चायोग 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए साल 2017 से प्रतिवर्ष 'उच्चायुक्त दिवस' प्रतियोगिता आयोजित करता है. अदिति ने उच्चायुक्त प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.

बता दें कि किसी भी देश के उच्चायुक्त का पद काफी सम्मान का होता है. ऐसे में 20 वर्षीय अदिति माहेश्वरी उच्चायुक्त के रूप में कई लोगों को प्रेरित कर सकती हैं.

अदिति माहेश्वरी पर ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से अदिति माहेश्वरी भौतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित 'उच्चायुक्त दिवस' प्रतियोगिता जीती है.

बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल होने की इच्छा रखने वाली अदिति प्रतियोगिता के भारत संस्करण की पांचवीं विजेता हैं.

ब्रिटिश उच्चायोग में अदिति ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने पिछले साल भी प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया था और मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे मौका मिला.' उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से दिन की दो बातों को मुख्य बताया, जिसमें वरिष्ठ राजनयिकों और 'शी लीड्स' नेतृत्व कार्यक्रम की महिलाओं के साथ बातचीत करना शामिल है.

अदिति माहेश्वरी ने कहा, मुझे उच्चायुक्त द्वारा एक इलेक्ट्रिक वाहन में इधर-उधर घुमाया भी गया, जिसमें मजा आया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत दोनों जलवायु परिवर्तन और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों से निपटने के लिए जितना काम कर रहे हैं, उसने मुझे एक युवा महिला के रूप में आशान्वित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.