ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन जल्द कर सकेंगे श्रद्धालु - Establishment of idol of Adi Guru Shankaracharya in Kedarnath

केदारनाथ में 27 सितंबर से आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 20 अक्टूबर तक ये काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर सकेंगे.

statue
statue
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:09 PM IST

देहरादून : केदारनाथ धाम में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य पूरा हो चुका है. अब आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना की जानी है. जिसका कार्य 27 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में मूर्ति स्थापना का कार्य 20 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. मूर्ति स्थापना के बाद केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर सकेंगे.

केदारनाथ मंदिर के पीछे बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का काम लगभग पूरा हो गया है. इस कार्य के लिए 31 दिसंबर 2020 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई. कोरोना महामारी के कारण न सिर्फ केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुए, बल्कि विकास के कार्यों पर भी फर्क पड़ा है. यही वजह है कि समाधि स्थल का काम उतनी तेजी से नहीं हो पाया है.

आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना का कार्य शुरू.

वर्तमान समय में आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. यही नहीं, 25 जून को आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी मैसूर से उत्तराखंड पहुंच गयी थी. जिसे 20 अक्टूबर तक समाधि स्थल में स्थापित कर दिया जाएगा.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया, आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य लगभग पूरा हो गया है. मैसूर से आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी कुछ महीने पहले उत्तराखंड आ चुकी है. जिसके पार्ट चिनूक के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. जिसकी स्थापना का कार्य 27 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि 20 अक्टूबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः PM मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बाबा केदारनाथ के करेंगे दर्शन!

पढ़ेंः मैसूर में बन रही शंकराचार्य की प्रतिमा, जानें क्या है केदारनाथ धाम से कनेक्शन

देहरादून : केदारनाथ धाम में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य पूरा हो चुका है. अब आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना की जानी है. जिसका कार्य 27 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में मूर्ति स्थापना का कार्य 20 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. मूर्ति स्थापना के बाद केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर सकेंगे.

केदारनाथ मंदिर के पीछे बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का काम लगभग पूरा हो गया है. इस कार्य के लिए 31 दिसंबर 2020 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई. कोरोना महामारी के कारण न सिर्फ केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुए, बल्कि विकास के कार्यों पर भी फर्क पड़ा है. यही वजह है कि समाधि स्थल का काम उतनी तेजी से नहीं हो पाया है.

आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना का कार्य शुरू.

वर्तमान समय में आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. यही नहीं, 25 जून को आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी मैसूर से उत्तराखंड पहुंच गयी थी. जिसे 20 अक्टूबर तक समाधि स्थल में स्थापित कर दिया जाएगा.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया, आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य लगभग पूरा हो गया है. मैसूर से आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी कुछ महीने पहले उत्तराखंड आ चुकी है. जिसके पार्ट चिनूक के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. जिसकी स्थापना का कार्य 27 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि 20 अक्टूबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः PM मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बाबा केदारनाथ के करेंगे दर्शन!

पढ़ेंः मैसूर में बन रही शंकराचार्य की प्रतिमा, जानें क्या है केदारनाथ धाम से कनेक्शन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.