ETV Bharat / bharat

राज्यपाल को हटाने के लिए TMC राष्ट्रपति से गुहार क्यों नहीं लगा रही : अधीर - टीएमसी

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कहा कि उनके और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) की मुलाकात के राजनीतिक समीकरण नहीं निकाल जाने चाहिए. चौधरी ने टीएमसी (TMC) को लेकर कहा कि पार्टी को राज्यपाल को हटाने के लिए मीडिया में बयान देने से बचना चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:10 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई (West Bengal Congress Unit) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) के साथ उनकी हालिया मुलाकात के मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

साथ ही आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) धनखड़ को हटाए जाने के लिए राष्ट्रपति (President of India) से गुहार लगाने के बजाय केवल राज्यपाल के खिलाफ मीडिया में बयान क्यों जारी कर रही है?

अधीर रंजन चौधरी ने जताया आश्चर्य
चौधरी ने राज्यपाल के दिल्ली दौरे (Governor's Delhi Visit) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष (Chairman of the National Human Rights Commission) और केंद्रीय कोयला मंत्री (Union Minister of Coal) के साथ बैठक के बारे में सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं. राज्यपाल द्वारा बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा का मुद्दा उठाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस उन पर हमलावर है.

ये भी पढे़ं : EIMPA ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सिनेमा हॉल के लिए राहत पैकेज की अपील की

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे इस बात का आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्यपाल को हटाने का मुद्दा राष्ट्रपति के समक्ष क्यों नहीं उठा रही है. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति अधिकार होता है। तृणमूल कांग्रेस उन्हें हटाने के लिए केवल मीडिया में ही बयान क्यों जारी कर रही है?'

राज्य सरकार हिंसा रोकने पर ध्यान दें
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को चुनाव बाद हुई हिंसा को पूरी तरह रोकना सुनिश्चित करना चाहिए. दिल्ली में दो दिन पहले धनखड़ द्वारा चौधरी के आधिकारिक आवास पर जाकर बैठक करने की खबर को लेकर बहरामपुर के सांसद ने कहा, ' उन्होंने मुझसे मुलाकात की और कहा कि वह मेरे साथ मुलाकात करने और एक कप चाय पीने के इच्छुक थे.'

उन्होंने कहा, 'क्या मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था? मैं सोचता हूं कि मेहमान का स्वागत करना बंगाल की संस्कृति का हिस्सा है. अगर राज्यपाल भविष्य में भी मेरे आवास आते हैं तो भी मैं ऐसा ही करूंगा.'

मुस्लिम समुदाय ने ममता को जिताया
चौधरी ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को इतनी संख्या में वोट मिले, इसकी एक वजह मुस्लिम समुदाय द्वारा ममता बनर्जी नीत सरकार को समर्थन दिया जाना है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार किए गए दौरों में नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. ऐसे में समूह के तौर पर मुस्लिम मतदाताओं को लगा कि केवल ममता बनर्जी ही भाजपा को रोक सकती हैं.

ये भी पढे़ं : असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई (West Bengal Congress Unit) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) के साथ उनकी हालिया मुलाकात के मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

साथ ही आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) धनखड़ को हटाए जाने के लिए राष्ट्रपति (President of India) से गुहार लगाने के बजाय केवल राज्यपाल के खिलाफ मीडिया में बयान क्यों जारी कर रही है?

अधीर रंजन चौधरी ने जताया आश्चर्य
चौधरी ने राज्यपाल के दिल्ली दौरे (Governor's Delhi Visit) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष (Chairman of the National Human Rights Commission) और केंद्रीय कोयला मंत्री (Union Minister of Coal) के साथ बैठक के बारे में सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं. राज्यपाल द्वारा बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा का मुद्दा उठाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस उन पर हमलावर है.

ये भी पढे़ं : EIMPA ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सिनेमा हॉल के लिए राहत पैकेज की अपील की

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे इस बात का आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्यपाल को हटाने का मुद्दा राष्ट्रपति के समक्ष क्यों नहीं उठा रही है. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति अधिकार होता है। तृणमूल कांग्रेस उन्हें हटाने के लिए केवल मीडिया में ही बयान क्यों जारी कर रही है?'

राज्य सरकार हिंसा रोकने पर ध्यान दें
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को चुनाव बाद हुई हिंसा को पूरी तरह रोकना सुनिश्चित करना चाहिए. दिल्ली में दो दिन पहले धनखड़ द्वारा चौधरी के आधिकारिक आवास पर जाकर बैठक करने की खबर को लेकर बहरामपुर के सांसद ने कहा, ' उन्होंने मुझसे मुलाकात की और कहा कि वह मेरे साथ मुलाकात करने और एक कप चाय पीने के इच्छुक थे.'

उन्होंने कहा, 'क्या मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था? मैं सोचता हूं कि मेहमान का स्वागत करना बंगाल की संस्कृति का हिस्सा है. अगर राज्यपाल भविष्य में भी मेरे आवास आते हैं तो भी मैं ऐसा ही करूंगा.'

मुस्लिम समुदाय ने ममता को जिताया
चौधरी ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को इतनी संख्या में वोट मिले, इसकी एक वजह मुस्लिम समुदाय द्वारा ममता बनर्जी नीत सरकार को समर्थन दिया जाना है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार किए गए दौरों में नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. ऐसे में समूह के तौर पर मुस्लिम मतदाताओं को लगा कि केवल ममता बनर्जी ही भाजपा को रोक सकती हैं.

ये भी पढे़ं : असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.