लखनऊ : विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में आज शताब्दी समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल विशिष्ट रूप से शामिल होंगे.
एएमयू उर्दू अकादमी के निदेशक राहत अबरार ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि एएमयू शताब्दी समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा और भाषण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे और शिक्षा मंत्री पोखरियाल आज सम्मानित विशिष्ट के रूप में शामिल होंगे.
राहत अबरार ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए अपनी शताब्दी मनाना गर्व की बात है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी अपनी शताब्दी मना रहा है.
विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार आज शताब्दी समारोह पवित्र कुरान के पाठ के साथ शुरू होगा. इसके बाद कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर अपना भाषण देंगे. उसके बाद सर सैयद अकादमी के निदेशक प्रो अली मुहम्मद नकवी विश्वविद्यालय के विकास और इसकी 100 साल की यात्रा पर प्रकाश डालेंगे.
इसके अलावा एएमयू वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नेमा खातून भी एएमयू के 100 साल के इतिहास में महिलाओं की शिक्षा, प्रशिक्षण और विकास पर एक संबोधन देंगी.
साथ ही एएमयू के चांसलर सैयदना मुफदल सैफुद्दीन भी सभा को संबोधित करेंगे. चांसलर के संबोधन के बाद, कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का स्वागत करेंगे, जिसके बाद शिक्षा मंत्री शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे.
पढ़ें - एएमयू शताब्दी समारोह में डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी
कुलपति प्रो तारिक मंसूर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगे. विशेष डाक टिकट जारी करने के बाद प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद (आईपीएस) धन्यवाद देंगे, इसके बाद पारंपरिक एएमयू गान और राष्ट्रगान होगा.