ETV Bharat / bharat

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर ने की नीतीश की तारीफ, बिहार में करेंगे 8700 करोड़ का निवेश, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने बिहार इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने बिहार में 8700 करोड़ के निवेश की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर बिहार में 10 हजार लोगोंं को नौकरी मिलने का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 4:58 PM IST

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर ने की सीएम नीतीश की तारीफ

पटना : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के तहत बिहार में अडाणी ग्रुप ने बिहार में बंपर निवेश की योजना बनाई है. इनवेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश की बात कह चुका है. बता दें कि अडाणी ग्रुप के प्रणव अडाणी पटना आए और उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें दूरदर्शी वाला नेता बताया. प्रणव अडानी ने नीतीश की तारीफ करते हुए बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया और कहा कि इससे बिहार में 10 हजार नौकरियां मिलेंगी.

अडानी ग्रुप ने की नीतीश की तारीफ : अडाणी ग्रुप पर बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में सब की निगाहें टिकी थीं. अडाणी ग्रुप ने बिहार सरकार को निराश नहीं किया और करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया. सरकार के साथ एम ओ यू साइन किए गए हैं अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लिया.

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर को सम्मानित करते सीएम नीतीश
अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर को सम्मानित करते सीएम नीतीश

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि ''मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. बिहार सरकार को सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं. गौतम अडानी ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता का प्रतीक हैं. अडाणी ग्रुप के मुद्रा पोर्ट के प्राइवेट पोर्ट का लिंक का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था. नीतीश कुमार दूर की सोचते हैं. इसलिए बिहार में बदलाव दिख रहा है. लॉ एंड ऑर्डर, वीमेन एम्पावरमेंट का असर दिख रहा है. लड़कियों को साईकिल, साफ पीने का पानी जैसी योजना देश को रास्ता दिखा रही है.''

बिहार में 8700 करोड़ का निवेश : अडाणी ग्रुप ने कहा कि वो बिहार में 8700 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्लान का खाका बताया. प्रणव अडाणी ने कहा कि अडाणी ग्रुप बिहार के विकास विजन के साथ खड़ा है. बिहार में 1200 करोड़ रुपए की लागत से गोदाम बनाएंगे. कंप्रेस बायोप्लांट ev चार्जिंग स्टेशन बनाने की तयारी के साथ अडाणी विलमार को बिहार में लाने की योजना है. जबकि सीेंट के क्षेत्र में 2500 करोड़ का निवेश किया जाएगा. 3000 लोगों को इसमें रोजगार प्राप्त होगा.

अडाणी ग्रुप की ओर से सरकार को भरोसा दिलाया गया कि इन्वेस्टमेंट का सिलसिला थमने वाला नहीं है. कंपनी आगे भी बिहार के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करेगी. बिहार में बहुत कुछ बदला है. ऐसे में उद्योगपति बिहार के विकास को पंख लगाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर ने की सीएम नीतीश की तारीफ

पटना : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के तहत बिहार में अडाणी ग्रुप ने बिहार में बंपर निवेश की योजना बनाई है. इनवेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश की बात कह चुका है. बता दें कि अडाणी ग्रुप के प्रणव अडाणी पटना आए और उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें दूरदर्शी वाला नेता बताया. प्रणव अडानी ने नीतीश की तारीफ करते हुए बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया और कहा कि इससे बिहार में 10 हजार नौकरियां मिलेंगी.

अडानी ग्रुप ने की नीतीश की तारीफ : अडाणी ग्रुप पर बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में सब की निगाहें टिकी थीं. अडाणी ग्रुप ने बिहार सरकार को निराश नहीं किया और करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया. सरकार के साथ एम ओ यू साइन किए गए हैं अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लिया.

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर को सम्मानित करते सीएम नीतीश
अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर को सम्मानित करते सीएम नीतीश

अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि ''मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. बिहार सरकार को सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं. गौतम अडानी ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता का प्रतीक हैं. अडाणी ग्रुप के मुद्रा पोर्ट के प्राइवेट पोर्ट का लिंक का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था. नीतीश कुमार दूर की सोचते हैं. इसलिए बिहार में बदलाव दिख रहा है. लॉ एंड ऑर्डर, वीमेन एम्पावरमेंट का असर दिख रहा है. लड़कियों को साईकिल, साफ पीने का पानी जैसी योजना देश को रास्ता दिखा रही है.''

बिहार में 8700 करोड़ का निवेश : अडाणी ग्रुप ने कहा कि वो बिहार में 8700 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्लान का खाका बताया. प्रणव अडाणी ने कहा कि अडाणी ग्रुप बिहार के विकास विजन के साथ खड़ा है. बिहार में 1200 करोड़ रुपए की लागत से गोदाम बनाएंगे. कंप्रेस बायोप्लांट ev चार्जिंग स्टेशन बनाने की तयारी के साथ अडाणी विलमार को बिहार में लाने की योजना है. जबकि सीेंट के क्षेत्र में 2500 करोड़ का निवेश किया जाएगा. 3000 लोगों को इसमें रोजगार प्राप्त होगा.

अडाणी ग्रुप की ओर से सरकार को भरोसा दिलाया गया कि इन्वेस्टमेंट का सिलसिला थमने वाला नहीं है. कंपनी आगे भी बिहार के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करेगी. बिहार में बहुत कुछ बदला है. ऐसे में उद्योगपति बिहार के विकास को पंख लगाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 14, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.