अगरतला: त्रिपुरा के दक्षिण जिले में मटई हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सोमवार को स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में सड़क जाम कर दिया. छात्रों और स्कूल अधिकारियों की बार-बार शिकायत के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने पर स्कूली छात्र उत्तेजित हो गये. मटई बारहवीं कक्षा के छात्र शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क जाम में शामिल हो गए.
उन्होंने त्रिपुरा के दक्षिण जिले के बेलोनिया उपमंडल के बेलोनिया थाना क्षेत्र के मताई बाजार इलाके की सड़कों को जाम कर दिया. इस आंदोलन के कारण बेलोनिया से श्रीनगर तक का मार्ग अवरुद्ध हो गया. इस दौरान यातायात बाधित रहा. सोमवार सुबह आठ बजे से छात्र सड़क जाम में शामिल हो गए. जाम करीब दो घंटे तक चला. हाथों में तख्तियां लिए छात्रों ने शिक्षकों की मांग के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-त्रिपुरा में चाय नीलामी केंद्र की स्थापना पर जोर देगी सरकार : मुख्यमंत्री
छात्रों ने कहा कि कई वर्षों से इस स्कूल में छात्रों को शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यहां छात्रों की संख्या काफी अधिक है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. बाद में ऋष्यमुख मंडल अध्यक्ष एवं दक्षिण जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे. यह आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने आखिरकार धरना प्रदर्शन बंद किया. वहीं, छात्रों ने चेतावनी दी कि शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हुई तो छात्र फिर से आंदोलन के रास्ते पर चलेंगे.