चेन्नई : अभिनेत्री विजयाशांति ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की दोस्त शशिकला से बुधवार को मुलाकात की. उनकी मुलाकात शशिकला के चेन्नई आवास पर हुई. अभिनेत्री ने इसे कर्टसी कॉल बताया है. विजयाशांति भाजपा की नेता हैं.
शशिकला का आवास चेन्नई के त्यागराज नगर में है. विजयाशांति ने बताया कि वह शशिकला के स्वास्थ्य के बारे में जानने गईं थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मुलाकात में जयललिता और शशिकाल के बीच दोस्ती पर भी बातचीत की. क्या इस बैठक के कोई राजनीतिक मायने हैं, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस बैठक को राजनीतिक न माना जाए, ऐसा नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन