आगरा: ताजनगरी में मंगलवार को एक संस्था के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता पहुंचीं. इस दौरान अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने महिलाओं से अपने निजी जीवन से जुड़ीं कई बातें साझा कीं. उन्होंने अपने बॉलीवुड करिअर में आए उतार-चढ़ाव पर भी प्रकाश डाला.
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा कि सिर्फ शादी कर लेने से जीवन सेट नहीं होता. रिश्ता कोई भी हो, उसे सुंदर बनाए रखने के लिए हर रोज काम करना पड़ता है. एक-दूसरे का खयाल, मनोस्थिति को समझना और सुख-दुख को बांटना पड़ता है. गलत रिश्तों में फंसने के बजाय अच्छा है कि सिंगल रहकर खुशमिजाज जिंदगी जी जाए. सिने स्टार व मॉडल दिव्या दत्ता ने अपनी लिखी कविता 'तुमने कहा था हम एक ही है'... पढ़ी तो तालियां गूंजने लगीं.
होटल होली डे इन में मंगलवार को एक संस्था के कार्यक्रम का शुभारम्भ अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने किया. 'एक महिला के जीवन के हर पहलू' विषय पर हुई चर्चा में दिव्या दत्ता ने कहा कि जब आप किसी चीज को स्वीकर कर लेते हैं तो लड़ना छोड़ देते हैं. जब लड़ना छोड़ देते हैं तो समस्या का समाधान ढूढते हैं. हर महिला की कहानी अलग-अलग है. लेकिन, आसान जिंदगी किसी की नहीं. उन्होंने जीवन के हर रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. वहीं, उन्होंने अपने बॉलीवुड करिअर में आने वाले उतार-चढ़ाव पर भी बातें कीं.
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्म जगत में अपनी आदर्श शबाना आजमी को मानती हैं. उनकी 'मंडी' फिल्म के किरदार को निभाने की इच्छा है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान फिल्म जगत के बदलते दौर के बारे में उन्होंने ओटीटी और वेबसीरीज को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी दो वेबसीरीज आने वाली हैं. कहा कि वह 6-7 माह की उम्र में आगरा आई थीं. ताजमहल को अब तक फोटो और फिल्मों में ही देखा है. इस बार आगरा आने पर ताजमहल को देखना कभी न भूलने वाला अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी ने सुषमा खरकवाल को दिए चुनाव अभियान के टिप्स