ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मैनेजर की जमानत याचिका खारिज

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका एनडीपीएस अदालत ने खारिज कर दी है.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 9:43 PM IST

मुंबई : मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने गुरूवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच में गिरफ्तारी के डर से प्रकाश ने गत वर्ष अक्टूबर में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी.

बचाव और अभियोजन दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश वी वी विदवंस ने प्रकाश की अग्रित जमानत याचिका खारिज कर दी गई हालांकि, अदालत ने प्रकाश को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की अनुमति प्रदान करते हुए इस आदेश पर 25 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़े-शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार ने दी पुरुष हॉकी टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई

गौरतलब है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) पिछले साल जून में राजपूत की मौत के बाद से प्रकाश में आए कई बॉलीवुड हस्तियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच कथित गठजोड़ की जांच की जा रही है. ड्रग तस्कर से पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश का नाम भी सामने आया था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने गुरूवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच में गिरफ्तारी के डर से प्रकाश ने गत वर्ष अक्टूबर में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी.

बचाव और अभियोजन दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश वी वी विदवंस ने प्रकाश की अग्रित जमानत याचिका खारिज कर दी गई हालांकि, अदालत ने प्रकाश को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की अनुमति प्रदान करते हुए इस आदेश पर 25 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़े-शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार ने दी पुरुष हॉकी टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई

गौरतलब है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) पिछले साल जून में राजपूत की मौत के बाद से प्रकाश में आए कई बॉलीवुड हस्तियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच कथित गठजोड़ की जांच की जा रही है. ड्रग तस्कर से पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश का नाम भी सामने आया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.