रांची: चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल अपना बयान दर्ज कराने रांची नहीं पहुंचीं. उन्हें सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में पेश होना था. लेकिन सोमवार को इस मामले में जज डीएन शुक्ला की अदालत में अमीषा पटेल की जगह उनके अधिवक्ता उपस्थित हुए. अभिनेत्री के अधिवक्ता ने कोर्ट से समय की मांग की है. साथ ही उनके द्वारा धारा 311 के तहत पिटीशन भी दाखिल की गई. धारा 311 के तहत अमीषा पटेल के वकील ने शिकायतकर्ता से एक बार फिर कोर्ट में गवाही देने की मांग की है. जिसका शिकायतकर्ता के वकील ने विरोध किया.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गदर 2 फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में हुई सुनवाई, रांची कोर्ट ने दी अगली तारीख
बता दें कि अमीषा पटेल की ओर से पहले भी दो बार समय मांगा जा चुका है. इसके लिए जज डीएन शुक्ला की अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की ओर से सिविल कोर्ट में केस दायर करने के बाद अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. जिसके बाद जून महीने में अमीषा पटेल सशरीर कोर्ट में पेश हुईं थी. लेकिन उसके बाद से वह लगातार समय की मांग कर रही हैं.
बार-बार समय मांगना ठीक नहीं-अधिवक्ता: वहीं पिछली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह का बयान दर्ज किया गया था. जिसके बाद 16 अक्टूबर को अमीषा पटेल को बयान दर्ज कराना था. लेकिन अमीषा पटेल कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. उनकी ओर से बार-बार समय मांगा जा रहा है. शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की वकील विजया लक्ष्मी ने कहा कि जिस तरह से लगातार समय मांगा जा रहा है, वह ठीक नहीं है. ऐसे में कानून द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि अभिनेत्री अमीषा पटेल की ओर से बयान दर्ज कराने के लिए बार-बार समय मांगने का सिलसिला बंद हो जाए. उन्होंने बताया कि अगली तारीख मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि अमीषा पटेल गवाही के लिए कब आएंगी.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रांची फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से देसी मैजिक फिल्म के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे और यह आश्वासन दिया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद उनके पैसे मुनाफे के साथ वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अजय कुमार सिंह को उनका पैसा नहीं मिला. इसलिए उन्होंने कानून का सहारा लिया. जिसके बाद अमीषा पटेल को रांची के सिविल कोर्ट में आकर अपनी सफाई देनी पड़ी. अजय कुमार सिंह का आरोप है कि जब वह अमीषा पटेल से पैसे मांगते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है और पैसे नहीं देने की बात कही जाती है. अजय कुमार सिंह की ओर से अमीषा पटेल पर चेक बाउंस का भी आरोप लगाया गया है.