ETV Bharat / bharat

सांस लेने में तकलीफ के कारण दिलीप कुमार फिर अस्पताल में भर्ती - दिलीप कुमार मुंबई में अस्पताल में भर्ती

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एहतियाती तौर पर शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. करीब 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 2:23 PM IST

मुंबई : जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एहतियाती तौर पर शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. करीब 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी मिली थी.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 98 वर्षीय अभिनेता को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में कल भर्ती कराया गया और अब उनकी तबीयत ठीक है. यह अस्पताल कोविड-19 केन्द्र नहीं है.

अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद कल दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी उम्र और हाल में ही अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मद्देनजर परिवार ने एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। वह ठीक हैं. वह गहन चिकित्या विभाग (आईसीयू) में भर्ती हैं, ताकि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं.'

ये भी पढे़ं : कार्तिक आर्यन को संजय लीला भंसाली का सहारा ? ये है बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट

दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण छह जून को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

'ट्रेजेडी किंग' कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में 'मुगल-ए-आजम', ‘देवदास’, 'नया दौर', 'राम और श्याम' जैसी हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एहतियाती तौर पर शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. करीब 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी मिली थी.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 98 वर्षीय अभिनेता को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में कल भर्ती कराया गया और अब उनकी तबीयत ठीक है. यह अस्पताल कोविड-19 केन्द्र नहीं है.

अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद कल दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी उम्र और हाल में ही अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मद्देनजर परिवार ने एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। वह ठीक हैं. वह गहन चिकित्या विभाग (आईसीयू) में भर्ती हैं, ताकि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं.'

ये भी पढे़ं : कार्तिक आर्यन को संजय लीला भंसाली का सहारा ? ये है बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट

दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण छह जून को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

'ट्रेजेडी किंग' कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में 'मुगल-ए-आजम', ‘देवदास’, 'नया दौर', 'राम और श्याम' जैसी हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 30, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.