ETV Bharat / bharat

सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए तैयार किया रैप सॉन्ग, 'गुजरात मा मोदी छे' धूम मचाने को तैयार - रवि किशन गुजरात विधानसभा सॉन्ग

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए पहली बार गुजराती भोजपुरी का मिक्स रैप सॉन्ग तैयार किया है. इसे जल्द ही रिलीज करने की तैयारी है. रवि किशन के प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह गाना गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा.

Etv bharat
सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए तैयार किया रैप सॉन्ग, 'गुजरात मा मोदी छे' धूम मचाने को तैयार
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:03 PM IST

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपने रैप सांग 'यूपी में सब बा' से धूम मचाने वाले, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने अब गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के लिए एक रैप सॉन्ग बनाया है. हालांकि अभी अपने सॉन्ग को भोजपुरी स्टार ने रिलीज नहीं किया है, लेकिन गीत के शब्दों को जरूर पेश किया है. उन्होंने 'गुजरात में क्या है' कहकर भाजपा सरकार को घेरने वाले विरोधी दल के नेताओ को अपने अंदाज में बताते हैं कि 'गुजरात मा मोदी छे'. पूरा गीत इसी के इर्द-गिर्द है, जिसमें मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार-परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ, द्वारिका आदि का जिक्र है.

'यूपी में सब बा' के गीत को चुनावी दौर में मिली अपार सफलता के बाद रवि किशन गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक की अपनी भूमिका के साथ 'गुजरात मा मोदी छे' गीत को प्रस्तुत कर तहलका मचाएंगे. हालांकि उनसे पहले नेहा सिंह राठौर ने गुजरात चुनाव को लेकर अपना गीत वायरल कर दिया है जिसका भी यह गीत जवाब हो सकता है. ऐसा देखने को मिला था कि यूपी चुनाव में भी नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा गाकर यूपी की कमियों की ओर इशारा किया था, जिसका रवि किशन ने यूपी में सब बा गाकर यूपी के विकास और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को मजबूत पहचान दिलाने का प्रयास किया था. गुजरात के गीत को रिलीज करने के संबंध में ईटीवी भारत ने सांसद रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे से टेलीफोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, बहुत जल्द यह गीत रिलीज होगा और गुजरात समेत पूरे देश में धूम मचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.