ETV Bharat / bharat

ईद पर ड्यूटी से नदारद जवानों पर गिरेगी गाज : दिल्ली पुलिस - दिल्ली पुलिस ईद न्यूज़

दिल्ली पुलिस ईद के दिन ड्यूटी से नदारद जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में थर्ड बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था जिसमें से कई जवान गायब पाए गए. हालांकि सुत्रों के अनुसार पुलिस ने 60 जवानों को निलंबित कर दिया गया है परंतु अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : May 4, 2022, 7:06 AM IST

Updated : May 4, 2022, 1:31 PM IST

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कहा कि ईद पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले तीसरी बटालियन के जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में थर्ड बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. सदर बाजार इलाके में तैनात किए गए 60 जवानों को ड्यूटी से गायब पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निलंबित सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन में तैनात हैं. हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

अधिकारी ने कहा, 'अनुपस्थित पाए जाने वालों के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ईद पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल और मोटरसाइकिल पर गश्त की गई और मौलवियों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी गई.

जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना और तनाव के बाद दिल्ली पुलिस संवेदनशील जगहों पर काफी सावधानी बरत रही है. ईद पर इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. उत्तरी जिला के सदर बाजार थाना इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. सूत्रों के अनुसार यहां तैनात जवान ड्यूटी के दौरान बिना बताए गायब हो गए. इसकी सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी ने लापरवाही बरतने के जुर्म में 60 जवानों को निलंबित कर दिया है.

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कहा कि ईद पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले तीसरी बटालियन के जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में थर्ड बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. सदर बाजार इलाके में तैनात किए गए 60 जवानों को ड्यूटी से गायब पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निलंबित सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन में तैनात हैं. हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

अधिकारी ने कहा, 'अनुपस्थित पाए जाने वालों के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ईद पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल और मोटरसाइकिल पर गश्त की गई और मौलवियों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी गई.

जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना और तनाव के बाद दिल्ली पुलिस संवेदनशील जगहों पर काफी सावधानी बरत रही है. ईद पर इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. उत्तरी जिला के सदर बाजार थाना इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. सूत्रों के अनुसार यहां तैनात जवान ड्यूटी के दौरान बिना बताए गायब हो गए. इसकी सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी ने लापरवाही बरतने के जुर्म में 60 जवानों को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-सीएम आवास पर हमला : सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

पीटीआई

Last Updated : May 4, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.