ETV Bharat / bharat

ACP charged with molestation: औरंगाबाद में शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ ACP ने की छेड़छाड़, केस दर्ज - ACP charged with molestation

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एसीपी विशाल ढुमे के द्वारा शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसके पति के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. ACP charged with molestation

Case filed against ACP for molestation
छेड़खानी पर एसीपी के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 4:16 PM IST

सीसीटीवी फुटेज में विवाद करते दिख रहे एसीपी

औरंगाबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त विशाल ढुमे (ACP Vishal Dhume) ने शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसके पति को भी मारपीट करने का मामला सामने आया है. मखनी सिटी चौक थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि दोस्त की पत्नि के साथ छेड़छाड़ करने के बाद एसीपी विशाल ढुमे ने गुंडागर्दी करने का भी प्रयास किया. इस घटना पर विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अभियुक्त एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बताया जाता है कि एसीपी विशाल ढुमे शनिवार की देर रात एक होटल में शराब पीने पहुंचे थे. होटल में शराब पीते समय वहां उनकी मुलाकात एक मित्र से हुई. वह मित्र अपनी पत्नी के साथ वहां आया था. शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई बातचीत में एसीपी विशाल ढुमे ने अपने मित्र को बताया कि उसके पास गाड़ी नहीं है, उसे वह लिफ्ट देकर घर छोड़ दे. होटल से निकलने के बाद दोस्त ने आरोपी एसीपी विशाल ढुमे को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठाया. कार में बैठते ही आरोपी ढुमे ने दोस्त की पत्नी के पीठ पर हाथ फिराना शुरू किया. जब दोस्त अपने घर पहुंचा तब आरोपी ढुमे ने दोस्त के बेड रूम के वॉशरूम में प्रवेश करने के बहाने वहां पर भी हंगामा शुरू कर दिया. इस पर दोस्त के विरोध करने पर एसीपी ढुमे ने गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट की. आरोपी का नशे में बातचीत करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इसके बाद पति-पत्नी ने सिटी चौक थाना पहुंचकर आरोपी एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ शिकायत की. इस पर एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना रविवार की सुबह उजागर होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं रविवार की सुबह ही विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे सिटी चौक थाना पहुंचे. उन्होंने घटना की सारी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जनता के रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो आम आदमी क्या होगा? उन्होंने एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें - मुंबई में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में विवाद करते दिख रहे एसीपी

औरंगाबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त विशाल ढुमे (ACP Vishal Dhume) ने शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसके पति को भी मारपीट करने का मामला सामने आया है. मखनी सिटी चौक थाने में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि दोस्त की पत्नि के साथ छेड़छाड़ करने के बाद एसीपी विशाल ढुमे ने गुंडागर्दी करने का भी प्रयास किया. इस घटना पर विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अभियुक्त एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बताया जाता है कि एसीपी विशाल ढुमे शनिवार की देर रात एक होटल में शराब पीने पहुंचे थे. होटल में शराब पीते समय वहां उनकी मुलाकात एक मित्र से हुई. वह मित्र अपनी पत्नी के साथ वहां आया था. शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई बातचीत में एसीपी विशाल ढुमे ने अपने मित्र को बताया कि उसके पास गाड़ी नहीं है, उसे वह लिफ्ट देकर घर छोड़ दे. होटल से निकलने के बाद दोस्त ने आरोपी एसीपी विशाल ढुमे को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठाया. कार में बैठते ही आरोपी ढुमे ने दोस्त की पत्नी के पीठ पर हाथ फिराना शुरू किया. जब दोस्त अपने घर पहुंचा तब आरोपी ढुमे ने दोस्त के बेड रूम के वॉशरूम में प्रवेश करने के बहाने वहां पर भी हंगामा शुरू कर दिया. इस पर दोस्त के विरोध करने पर एसीपी ढुमे ने गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट की. आरोपी का नशे में बातचीत करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इसके बाद पति-पत्नी ने सिटी चौक थाना पहुंचकर आरोपी एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ शिकायत की. इस पर एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना रविवार की सुबह उजागर होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं रविवार की सुबह ही विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे सिटी चौक थाना पहुंचे. उन्होंने घटना की सारी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जनता के रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो आम आदमी क्या होगा? उन्होंने एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें - मुंबई में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

Last Updated : Jan 15, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.