ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु के थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड अटैक, 3 गिरफ्तार - 3 arrested in Bengaluru acid attack

थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड से हमले के गंभीर आरोप में रमेश, स्वाति और योगेश को गिरफ्तार (Nandini Layout police arrested acid attack accuse) कर लिया गया है. तीनों आरोपी, देवी के परिचित बताए जा रहे हैं.

बेंगलुरु
बेंगलुरु
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 3:21 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में बेंगलुरु के एक थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड अटैक (acid attack on a theater artist in bengaluru karnataka) के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (3 arrested in Bengaluru acid attack) किया है. गिरफ्तार लोगों का नाम रमेश, स्वाति और योगेश है. नंदिनी लेआउट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

पुलिस के मुताबिक, थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड से हमले के गंभीर आरोप में रमेश, स्वाति और योगेश को गिरफ्तार (Nandini Layout police arrested acid attack accuse) कर लिया गया है. तीनों आरोपी, देवी के परिचित बताए जा रहे हैं. उनसे आगे की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. इधर, गंभीर रूप से घायल कलाकार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें : बेंगलुरु में आवारा कुत्ते पर फेंका गया तेजाब, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि नंदिनी लेआउट में रहने वाली ये कलाकार पहले बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में मैनेजर के तौर पर काम करती थीं. उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पद से इस्तीफा दे दिया था. वह हाल के वर्षों में रंगमंच के कार्यों में खुद को शामिल कर लिया था. 18 मार्च की सुबह तीनों आरोपियों ने घर के सामने के आंगन में सो रही कलाकार पर कथित तौर पर तेजाब से हमला कर दिया था. घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच जारी है.

बेंगलुरु : कर्नाटक में बेंगलुरु के एक थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड अटैक (acid attack on a theater artist in bengaluru karnataka) के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (3 arrested in Bengaluru acid attack) किया है. गिरफ्तार लोगों का नाम रमेश, स्वाति और योगेश है. नंदिनी लेआउट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

पुलिस के मुताबिक, थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड से हमले के गंभीर आरोप में रमेश, स्वाति और योगेश को गिरफ्तार (Nandini Layout police arrested acid attack accuse) कर लिया गया है. तीनों आरोपी, देवी के परिचित बताए जा रहे हैं. उनसे आगे की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. इधर, गंभीर रूप से घायल कलाकार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें : बेंगलुरु में आवारा कुत्ते पर फेंका गया तेजाब, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि नंदिनी लेआउट में रहने वाली ये कलाकार पहले बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में मैनेजर के तौर पर काम करती थीं. उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पद से इस्तीफा दे दिया था. वह हाल के वर्षों में रंगमंच के कार्यों में खुद को शामिल कर लिया था. 18 मार्च की सुबह तीनों आरोपियों ने घर के सामने के आंगन में सो रही कलाकार पर कथित तौर पर तेजाब से हमला कर दिया था. घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.