ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः एक्ट्रेस अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार - देहरादुन पुलिस

एक्ट्रेस अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Actress Amrita Singh
एक्ट्रेस अमृता सिंह
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 4:28 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की जमीन की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने कारगी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी ने फर्जी वसीयत के आधार बेशकीमती संपत्ति को बेचने की कोशिश की थी.

क्लेमनटाउन क्षेत्र में अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की 20 बीघा जमीन है, जो की बेशकीमती है. इस जमीन पर वह अकेले रहते थे. 19 जनवरी 2019 को मधुसूदन की मौत हो गई थी. उसके बाद अमृता सिंह की मौसी ताहिरा एस बिम्बेट जमीन की केयर टेकर थी. इसके बाद से ही आरोपी संपत्ति पर लगातार नजर रख रहा था.

वहीं, 17 मार्च 2022 को ताहिरा एस बिम्बेट द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई कि राजेंद्र सिंह और अन्य ने एक फर्जी वसीयत बनाई है और उनके मृतक भाई कि सभी संपत्ति का वारिस खुद को बताया है, जो देखने मात्र से फर्जी प्रतीत होता है. तहरीर के आधार पर राजेंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं, गुरुवार को थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह को कारगी चौक के पास पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया. आरोपी न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं.
ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत का 'घूसखोर' क्लर्क, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

एक अन्य आरोपी भी हो चुका है गिरफ्तारः मधुसूदन की मृत्यु के बाद सितंबर 2019 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे के तहत, एक अन्य शख्स ने भी इस संपत्ति का सौदा करने की कोशिश की थी, जिसके बाद मुंबई से आई पुलिस टीम ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया था.

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की जमीन की फर्जी वसीयत बनाने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने कारगी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी ने फर्जी वसीयत के आधार बेशकीमती संपत्ति को बेचने की कोशिश की थी.

क्लेमनटाउन क्षेत्र में अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की 20 बीघा जमीन है, जो की बेशकीमती है. इस जमीन पर वह अकेले रहते थे. 19 जनवरी 2019 को मधुसूदन की मौत हो गई थी. उसके बाद अमृता सिंह की मौसी ताहिरा एस बिम्बेट जमीन की केयर टेकर थी. इसके बाद से ही आरोपी संपत्ति पर लगातार नजर रख रहा था.

वहीं, 17 मार्च 2022 को ताहिरा एस बिम्बेट द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई कि राजेंद्र सिंह और अन्य ने एक फर्जी वसीयत बनाई है और उनके मृतक भाई कि सभी संपत्ति का वारिस खुद को बताया है, जो देखने मात्र से फर्जी प्रतीत होता है. तहरीर के आधार पर राजेंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं, गुरुवार को थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह को कारगी चौक के पास पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया. आरोपी न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं.
ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत का 'घूसखोर' क्लर्क, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

एक अन्य आरोपी भी हो चुका है गिरफ्तारः मधुसूदन की मृत्यु के बाद सितंबर 2019 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे के तहत, एक अन्य शख्स ने भी इस संपत्ति का सौदा करने की कोशिश की थी, जिसके बाद मुंबई से आई पुलिस टीम ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Jun 3, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.